पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
|सरयू जी श्रीराम जी के मंगलमय यश की पवित्र धारा हैं जिनका पर्यवसान श्रीरामभक्ति की गंगा में होता है। श्रीरामचरित्र का स्मरण-कीर्तन मनुष्य को निर्मल करके श्रीराम के समीप ले जाता है। रसिकोपासना के आचार्यों ने रसरीति से भगवत्प्राप्ति की पद्धति देकर जीवों पर महान उपकार किया है। ये बातें चिरांद में आज से प्रारम्भ हुये कथा सत्र में अयोध्या से पधारे आचार्य मिथिलेशनन्दिनीशरण जी ने कहीं। कथा सत्र का उद्घाटन करते हुये लक्ष्मणकिलाधीश महान्त मैथिलीरमणशरण जी ने कहा कि स्वामी जीवारामजी महाराज ने अपनी विलक्षण भक्ति से श्रीरसिकशिरोमणिमन्दिर को तीर्थ का रूप देकर चिरांद गाँव समेत पूरे प्रान्त को गौरव का केन्द्र बना दिया। आज उनकी प्रदत्त उपासना का पूरे देश में प्रसार है।
पॉजिटिव- इस समय ग्रह स्थितियां पूर्णतः अनुकूल है। सम्मानजनक स्थितियां बनेंगी। विद्यार्थियों को कैरियर संबंधी किसी समस्या का समाधान मिलने से उत्साह में वृद्धि होगी। आप अपनी किसी कमजोरी पर भी विजय हासिल...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.