आपसी विवाद:दरौंदा के गांवों में हुई मारपीट में महिला समेत आठ घायल

दरौंदा2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आपसी विवाद को लेकर जमकर हुई मारपीट में महिला समेत आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों का इलाज ग्रामीणों के सहयोग से दरौंदा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बगौरा गांव निवासी बृज किशोर प्रसाद के पत्नी गीता देवी , पुत्री सोनी कुमारी , कपिल देव प्रसाद के पुत्र सुभाष प्रसाद,बालबंगरा गांव निवासी रामजी भगत की पत्नी रीता देवी, पुत्री गुड्डी कुमारी, अरुण भगत की पत्नी सपना देवी, जीतेंद्र मांझी की पत्नी पुष्पा देवी तथा पचरुखी थाना क्षेत्र के विशंभरा पुर गांव निवासी मोहम्मद हसन के पुत्र फिरोज अहमद मारपीट में घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज दरौंदा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।