पीसीसी कार्य में गड़बड़ी:ग्रामीण ने लगाया पीसीसी कार्य में गड़बड़ी का आरोप,आरटीपीएस के समक्ष चल रहा है सुनवाई

डुमरांव2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

ब्रह्मपुर प्रखंड के गायघाट पंचायत के वार्ड पांच में मुखिया द्वारा चौदहवें वित्त योजना से सड़क के पीसीसी निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए पंचायत के ग्रामीण तेजन चौधरी ने इसकी शिकायत अनुमण्डल लोक शिकायत में दायर किया है। जिसमें परिवाद का कहना है कि मुखिया द्वारा प्राक्कलन के अनुसार पीसीसी कार्य नहीं हो रहा हैं। निर्माण कार्य मे दो नम्बर के ईट और घटिया मटेरियल का इस्तेमाल किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी वर्णित किया है कि ईट सोलिंग के पहले मिट्टी भी नहीं डाला गया है। ईंट को खड़ा न करके पट बिछाया गया है।

यह योजना पुष्पा धोबी के घर से जालिम दुसाध के घर होते हुए अम्बिका बीन के घर तक है। शिकायत के आलोक में लोक शिकायत पदाधिकारी धनंजय त्रिपाठी ने त्वरित करवाई करते हुए ब्रह्मपुर बीडीओ को निर्देश दिया कि तकनीकी टीम के द्वारा योजना स्थल का निरीक्षण कर जांच का प्रतिवेदन कार्यालय को जमा करें। जांच प्रतिवेदन में लोक प्राधिकार का कहना है पट ईंट बिछाने का प्राक्कलन में लिखा गया है। ईंट और इस्तेमाल में लगने वाला मटेरियल घटिया किस्म का पाया गया जिसके बाद कार्य को रोक दिया गया है।

खबरें और भी हैं...