मारपीट:मारपीट की अलग-अलग घटनाओं में 8 महिला सहित 17 लोग घायल

गोपालगंज2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

मारपीट की अलग-अलग घटनाओं में विभिन्न गांवों के 17 लोग घायल हो गए हैं। इनमें 8 महिलाएं भी शामिल हैं। घायलों में खैरा आजम गांव की ललिता देवी, प्रभावती देवी, गेनाडाबर गांव की अंजली कुमारी, अमित कुमार, उमेश कुमार, वसीयर राय, हरदीप राय, सुनीत कुमार, शत्रुघन राय, विकास कुमार, वीरेंद्र राय, सलेमपुर गांव की प्रीति कुमारी, किशोरी देवी चमनपुरा के अच्छेलाल प्रसाद, कबूतरी देवी, कर्मशीला गांव की काजल कुमारी तथा पूनम देवी शामिल हैं। घायलों को इलाज के लिए बैकुंठपुर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में आठ लोगों सदर अस्पताल रेफर किया गया है। इनमें तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।

खबरें और भी हैं...