गोपालगंज जिले के विजयीपुर थाना क्षेत्र के आमवाघाट ग़ांव के बगीचे में एक 18 वर्षीय युवती का शव पेड़ से लटकती हुई बरामद किया गया। बरामद शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज मामले की।जांच में जुट गई है।मृतक़ा की पहचान राम जनक चौहान के 18 वर्षीय बेटी यशोदी कुमारी के रूप में की गई।
दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि विजयीपुर थाना क्षेत्र के आमवाघाट ग़ांव निवासी राम जनक चौहान के 18 वर्षीय बेटी यशोदी कुमारी का शव स्थानीय लोगो द्वारा आमवाघाट के चंद्र भूषण चौहान के बगीचे में एक पेड़ पे दुपट्टे सेलटका हुआ देख कर शोर मचाया। देखते ही देखते स्थानीय लोगो की भीड़ एकत्रित हो गई।
घटना की सूचना पाते ही विजयीपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने शव को ग्रामीण पुलिस की मदद से पेड़ से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया। मृतका के पिता रामजनक चौहान ने थाने में मृतका यशोदी कुमारी द्वारा स्वयं आत्म हत्या की नियत से फांसी लगा लेने की प्राथमिकी दर्ज कराई है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.