बाइक सवार बदमाशों ने एक दवा दुकानदार को गोली मार दी। मरा समझकर फरार हो गए। मामला नगर थाना क्षेत्र के भेड़िया गांव का है। गंभीर रूप से घायल दवा दुकानदार को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया है। बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के हरबासा गांव के विंदेश्वरी यादव थावे बाजार से दुकान बंद कर घर लौट रहा था। रास्ते में बाइक से पहुंचे अपराधियों ने भेड़िया गांव के पास गोली मार दी।स्थानीय लोगों की मदद से घायल दवा दुकानदार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया।
थावे रेलवे स्टेशन के पास है दुकान
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही नगर इंस्पेक्टर ललन कुमार अस्पताल पहुंचे पूछताछ की। फिलहाल गोली लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।ग्रामीणों के मुताबिक घायल विंदेश्वरी यादव थावे रेलवे स्टेशन के पास दवा की दुकान चलाते हैं। सोमवार की देर शाम दुकान बंद कर बाइक से घर लौटने के दौरान यह वारदात हुई। ग्रामीण मैनेजर यादव ने बताया कि दो की संख्या में आए बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.