गोपालपुर थाना क्षेत्र के विक्रमपुर टोला बोकवा गांव में सोमवार की देर रात हुई डकैती और गोलीबारी मामले में पुलिस ने इस मामले के एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया ।पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार किए गए आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।विदित हो कि गोपालपुर थाना क्षेत्र के विक्रमपुर टोला बोकवां गांव में सोमवार की देर रात डकैतों ने संजय यादव के घर पर धावा बोल दिया था। इस दौरान डकैतों का विरोध करने पर संजय यादव को पीछे से डकैतों गोली मार दी थी ।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायल अवस्था में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया था। जहां स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया था। जहां उनका इलाज चल रहा है।
संजय यादव के बयान पर गोपालपुर थाने में इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस मामले में एक को नामजद तथा दो अज्ञात को आरोपी बनाया गया है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने इस मामले के नामजद आरोपी को थाना क्षेत्र के खाल गांव में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया ।गिरफ्तार आरोपी खाल गांव निवासी सचिन कुमार पांडे बताया जाता है ।थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।हालांकि पुलिस द्वारा अब तक घटना में शामिल असलहा बरामद नहीं कर सकी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करते हुए मामले की जांच पड़ताल में
जुटी है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.