प्राथमिकी:मुखिया पुत्र पर निगरानी ने फर्जी अंकपत्र को ले प्राथमिकी दर्ज की

गोपालगंज2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

प्रखंड के पंचायत राज फुलवरिया पंचायत के वर्तमान मुखिया पुत्र के विरुद्ध निगरानी द्वारा शिक्षक बहाली में फर्जी अंकपत्र के विरोध में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताते चलें कि पंचायत नियोजन इकाई द्वारा 2006 में प्राथमिक शिक्षकों की बहाली की गई थी जिसमें पुलिस अधीक्षक निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना के आदेश 3566 दिनांक 26 2016 ज्ञापांक 268 दिनांक 3:05 2017 द्वारा अधोहस्ताक्षरी की प्रतिनियुक्त गोपालगंज जिला वर्ष 2006 से 2015 तक नियोजित शिक्षकों का शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्रों की जांच कराने हेतु प्रतिनियुक्ति की गई थी ।

जिसमें गोपालगंज जिला के फुलवरिया प्रखंड व पंचायत अंतर्गत लालू नगर भरपटिया में पदस्थापित फुलवरिया पंचायत के वर्तमान मुखिया व गाजीपुर गांव निवासी अनवर हुसैन के पुत्र नौशाद आलम मैट्रिक के फर्जी अंक प्रमाण पत्र के आधार पर चयनित किए गए थे, जिसने मैट्रिक का अंक प्रमाण पत्र में कूटरचनाकर व करवाकर कूटरचित फर्जी अंक पत्र को असली के रूप में उपयोग धोखाधड़ी से अपराधिक षड्यंत्र के तहत अज्ञात के साथ मिलीभगत करवा कर अवैध रूप से नियोजन प्राप्त किया गया है जो एक संज्ञेय अपराध है जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक निगरानी पटना द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है कांड का अनुसंधान पुलिस पदाधिकारी द्वारा जारी कर दिया गया है।

खबरें और भी हैं...