कोरोना वायरस का प्रभाव कम करने के लिए हम सब की जिम्मेदारी बढ़ गई है। ऐसे में वैसी सतर्कता बरतें, जिससे कोरोना की चेन को कमजोर करने में मदद मिल सके। ऐसे में रोजमर्रा की कई व्यवहार पर पूरी सतर्कता बरतने की जरूरत है। यह सुनिश्चित करें कि जिस दुकानदार से सामान खरीद रहे हों या फिर ऑनलाइन डिलीवरी देने वाले ने मास्क और दस्ताने पहने हों। ऐसा न हो तो डिलीवरी न लें और संबंधित कंपनी या कारोबारी से इसकी शिकायत करें।
जब खाने की चीजें या किराने का सामान घर पहुंचे तो कार्डबोर्ड या प्लास्टिक पैकेजिंग को फाड़ दें। घर के बाहर रखे कचरे के डिब्बे में पैकिंग मटेरियल को ठिकाना लगा दें। सिविल सर्जन डॉ. योगेंद्र महतो बताते हैं कि साफ हाथों से सामान को बाहर निकालें और उन्हें घर के अंदर ले जाएं।
अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह धो लें या सैनिटाइज कर लें। दुकान पर दुकानदार को सामान बताते या बिलिंग के वक्त खतरा होता है। इसलिए जो समान खरीदना हो उसकी पर्ची बना लें। मास्क और डिस्टेंसिंग के साथ डिस्पोजेबल दस्ताने भी पहनें, ताकि लेन-देन के दौरान अगर आपने कुछ छू लिया हो तो उससे वायरस को घर में जाने से रोका जा सके।
डॉक्टर से ऑनलाइन इलाज को दें प्राथमिकता
डॉक्टर से ऑनलाइन, फोन पर या ई-मेल पर बात करें। अगर टेली-मेडिसिन की सुविधा उपलब्ध हो तो इसका इस्तेमाल ही करें। डॉक्टर से आपके ऐसे सभी प्रोसिजर आगे बढ़ाने को कहें जो फौरन जरूरी न हों। अगर आपको कोरोना के लक्षण हैं तो डॉक्टर को पहले ही इसकी जानकारी दें। सड़क, क्लीनिक या अस्पताल में सही ढंग से मास्क लगाए रहें। किसी भी सतह, काउंटर, रेलिंग, अपने चेहरे, आंखों, नाक या मुंह को न छुएं। डॉक्टर की सलाह के बाद कोशिश करें कि पूरी दवा एक साथ ले लें।
कैश लेन-देन से बचने की जरूरत
चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आर कुमार कहते हैं कि बिलिंग के बाद कोशिश हो कि ऑनलाइन पेमेंट करें। ध्यान रहे कार्ड पेमेंट से भी बचें। कैश लेन-देन करना पडे, तो नोट दस्ताने वाले हाथों से दें या लें। ऐसे समय पर खरीद करने जाएं जब दुकान पर भीड़ कम हो। घर की एंट्री के पास एक काउंटर या टेबल रख लें। कोई समान लाकर पहले कुछ देर यहां रखें और अगर वह पैक समान है तो यहीं उसे डिसइनफेक्ट करें।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.