टीकाकरण:12 दिनों से नहीं हो रहा टीकाकरण, वैक्सीन की दूसरी डोज के लिए दौड़ रहे लोग

गोपालगंज2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

सरकारी अस्पताल में कोरोना का टीका 12 दिनों से नहीं लग रहा। दूसरे डोज की वैक्सीन के लिए लाभुक रोजाना अस्पताल का चक्कर लगा रहे हैं।पहली डोज लेने के बाद दूसरी डोज की अवधि सैकड़ों लाभुकों की खत्म हो रही है। ऐसे में लाभुक निर्धारित अवधि तक दूसरी डोज का वैक्सीन नहीं ले पा रहे हैं। वैक्सीन की कमी से अस्पताल कर्मियों की भी परेशानी बढ़ती जा रही है। प्रभारी डॉ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि जिला स्तर पर कई बार वैक्सीन की मांग की गई है। लेकिन मुहैया नहीं कराया जा रहा है। जिससे कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन लेने आए लोगों को अस्पताल से बैरंग वापस लौटना मजबूरी बन गई है।