जिले में कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए 18 साल से अधिक उम्र वालों का संपूर्ण टीकाकरण हो रहा है। एक भी व्यक्ति वैक्सीन से वंचित नहीं रहें, इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग गंभीर है। रोज नये-नये निर्णय भी लिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में एक भी गर्भवती, धातृ माताएं एवं दिव्यांग व्यक्ति कोविड वैक्सीनेशन से वंचित नहीं रहें, इसके लिए ऐसे लाभार्थियों तक मुख्यमंत्री द्वारा जारी की गई अपील पहुँचाने का निर्णय लिया गया है, ताकि शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन पूरा हो सके। इस कार्य की जिम्मेदारी आशा कार्यकर्ताओं को दी जाएगी।
आशा घर-घर लेकर जाएगी मुख्यमंत्री की चिट्ठी
मुख्यमंत्री द्वारा भेजी गई अपील वाली चिट्ठी को गर्भवती ,धातृ महिलाओं एवं दिव्यांगों तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया है। जिसे संबंधित क्षेत्र की आशा कार्यकर्ताओं द्वारा पहुंचाई जाएगी। इसे सुनिश्चित करने को लेकर सारी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। हर हाल में निर्धारित तिथि तक इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। इस दौरान आशा कार्यकर्ता खुद भी ऐसे लाभार्थियों को वैक्सीन के प्रति प्रेरित करेंगी।
गर्भवती महिलाओं और दिव्यांगों के लिए भी वैक्सीन जरूरी
सिविल सर्जन डॉ. केके मिश्रा ने बताया कि गर्भवती ,धातृ महिलाओं और दिव्यांगों के लिए भी कोविड वैक्सीन ना सिर्फ सुरक्षित है बल्कि, जरूरी और प्रभावी भी है। इसलिए, मैं जिले के तमाम ऐसे लाभार्थियों से अपील करता हूँ कि जो भी ऐसे लाभार्थी किसी भी कारणवश अबतक वैक्सीन नहीं ले पाएं हैं, वह पूरी तरह निर्भीक होकर बेहिचक वैक्सीनेशन कराएं और इस घातक महामारी के खिलाफ सुरक्षित समाज निर्माण में सहयोग के लिए आगे आएं। वैक्सीन लेने से किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी। बल्कि, आपके साथ-साथ गर्भस्थ शिशु भी इस घातक महामारी के प्रभाव से सुरक्षित होगा। उन्होंने बताया इसे सुनिश्चित करने को लेकर जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.