जिलाधिकारी हिमांशु कुमार राय ने हुलासगंज प्रखंड में क्षेत्र भ्रमण कर वहां की विकास योजनाओं का जायजा लिया। बाद में उन्होंने प्रखंड के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक कर विस्तार से वहां चल रहे प्रमुख योजनाओं के क्रियान्वयन के अद्यतन स्थिति को परखा। उन्होंने फल्गु नदी पर बने उदेरास्थान बराज का स्थल पर जाकर निरीक्षण कर वहां की सिंचाई सुविधाओं के पूरे प्लान को देखा तथा अधिकारियों को सिंचाई सुविधा को और सहुलियत देने के लिए कई जरूरी हिदायतें दी। उन्होंने बराज के निरीक्षण के क्रम में सहायक अभियंता से वहां से जल के बहाव, संग्रहण, सिंचाई क्षेत्र आदि से संबंधित पूरे सिस्टम को और प्रभावी व उपयोगी बनाने को लेकर कई जरूरी कदम उठाने को कहा। उन्होंने बराज का लगातार अनुश्रवण करते हुए ससमय उपलब्ध पानी का डिस्चार्ज सुनिश्चित करने को कहा। डीएम ने कहा कि बराज का मुख्य उद्येश्य किसानो को व्यापक रूप से सिचाई सुविधा उपलब्ध कराना है। ऐसे में यह जरूरी है कि बराज में उपलब्ध जल का वितरण व उसका डिस्चार्ज सिस्टम पूरी तरह से दुरूस्त हो। जीविका समूहो को मशरूम उत्पादन, डेयरी व मधुमक्खी पालन को ले प्रशिक्षण देना करें सुनिश्चित : प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उन्होंने प्रखंड में क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा कर लंबित योजनाओं में प्रगति लाने का निर्देश दिया। महिलाओं के उत्थान, सशक्तिकरण एवं समाज में सक्रिय सहभागिता को सुनिश्चित करने हेतु हुलासगंज प्रखंड में क्रियान्वित जीविका समूहों के काम काज की जानकारी ली। उन्हाेने प्रखंड परियोजना प्रबंधक, जीविका को निर्देशित किया कि वह जीविका समूहों से संलग्न महिलाओं को मत्स्य पालन, मशरूम उत्पादन, मधुमक्खी पालन, डेयरी आदि में प्रोत्साहित करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने महिलाओं को उत्पादन से जुड़े कार्यों के लिए प्रशिक्षित करें। उन्होंने कहा कि इन सामग्रियों की खपत रोज़ाना की जाती है। ऐसे में ऐसी व्यवस्था करें ताकि बाजार में निरंतर बनी मांग के कारण महिलाओं के आय का श्रोत बना रह सके और उन्हें स्थाई रूप से रोजगार उपलब्ध कराया जा सके।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.