पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
महागठबंधन के आह्वान पर शनिवार को महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर जगदीशपुर अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर महागठबंधन के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मानव शृंखला बनायी। अनुमंडल के बिहिया, जगदीशपुर व शाहपुर प्रखंड के विभिन्न जगहों पर मानव शृंखला बनाकर महागठबंधन के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कृषि कानूनों का विरोध किया।
आरा-मोहनिया नेशनल हाईवेे 30 पर जगदीशपुर केे नयका टोला पर तीनों कृषि कानून के खिलाफ़ बनायी गयी मानव शृंखला में काफी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस मौके पर विधायक रामवि सुन सिंह लोहिया, भाकपा माले के ब्लॉक सेक्रेटरी विजय ओझा, गणेश कुशवाहा, विनोद कुशवाहा, कमलेश यादव, ऐपवा नेत्री इंदु सिंह, आइसा नेता शाहनवाज खान, कमलेश यादव, इरफान सिद्दीकी, मनीष यादव, रमीज खान, रामाशीष जी, सुनील जी, राजद के प्रखंड अध्यक्ष भोला खान, गोरख यादव व श्याम बाबू जी समेत अन्य मौजूद रहे।
इस दौरान विधायक रामवि सुन सिंह लोहिया ने कहा कि सरकार के हर साजिश को नाकाम करेंगे। इस बार किसान पीछे नहीं हटने वाले है। दमन के बावजूद फिर से आंदोलनों में किसानों की भागीदारी आरंभ हो गयी है।वहीं भाकपा माले के ब्लॉक सेक्रेटरी विजय ओझा ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधा। बिहिया प्रखंड में बिहिया-चौरास्ता पथ पर धरहरा के समीप क्षेत्रीय विधायक राहुल तिवारी के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं ने मानव शृंखला बनायी। इस मौके पर राजनाथ सिंह, राजेन्द्र मनियारा, सियाराम यादव, सर्वजीत यादव, लडन खाँ, जुबेर खान बबलू राय व मुन्ना राय समेत अन्य मौजूद रहे।
वहीं बिहिया-चौरास्ता पथ पर ही पावर हाउस के समीप सीपीआई के बैनर तले उत्तम प्रसाद के नेतृत्व में मानव शृंखला बनाकर तीनों कृषि कानून व बिजली संशोधन 2020 को वापस लेने और 19 लाख लोगों को बिहार में रोजगार देने की मांग की गयी। इस मौके पर जगदीश राम, बबन राम, शिवमुनि पासवान, शशिकांत तिवारी, जग बहादुर जी, विजय राम, शैलेंद्र जी, शिशु सिंह, सूरज राम, रामेश्वर सिंह, राहुल कुमार व शंकर पासवान समेत अन्य मौजूद रहे। शाहपुर में मेन रोड पर भी राजद कार्यकर्ताओं ने मानव शृंखला बनायी।
पॉजिटिव- किसी भी लक्ष्य को अपने परिश्रम द्वारा हासिल करने में सक्षम रहेंगे। तथा ऊर्जा और आत्मविश्वास से परिपूर्ण दिन व्यतीत होगा। किसी शुभचिंतक का आशीर्वाद तथा शुभकामनाएं आपके लिए वरदान साबित होंगी। ...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.