छापेमारी:जमनबीघा गांव के बधार में छापेमारी कर 15 सौ लीटर जावा महुआ को किया नष्ट

जहानाबाद2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

परसविगहा थाने की पुलिस ने बुधवार को अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर जमनविगहा गांव स्थित बधार में संचालित एक शराब भट्ठी को ध्वस्त करते हुए भारी मात्रा में जावा महुआ को भी नष्ट कर दिया। प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना अध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिल रही थी कि जमनविगहा गांव स्थित झलास में अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद छापामार दल का गठन कर जब वहां छापेमारी की गई तो ड्रम में फूल रहे करीब 1500 लीटर से अधिक जावा महुआ को नष्ट किया गया जबकि माैके पर स्थापित एक शराब भट्टी को भी ध्वस्त किया गया है।