जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के मुसी गांव समीप दो बाइक आपस में टकरा गए। जहां इस घटना को देखकर पास खड़ी एक महिला को हार्ड अटैक आ गया। जिसे इलाज हेतु जहानाबाद के सदर अस्पताल लाया गया। लेकिन डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। महिला की पहचान माया देवी है जो सेवन गांव निवासी है।
महिला गया से अपने घर सेवनन आ रही थी। तभी मुसी गांव के समीप बाइक आमने सामने टकरा गई। बाइक टकराते देख महिला गिर पड़ी और बेहोश हो गई। उसके परिजन इलाज हेतु सदर अस्पताल लाया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद उसके परिजनों में कोहराम मच गया।
परिजनों ने बताया कि बाइक की टक्कर के सदमे को महिला बर्दाश्त नहीं कर पाई। इसी कारण उन्हें हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौत हो गई। यह घटना गया पटना सड़क पर हुई। ग्रामीणों का कहना है कि यह महिला काफी मिलनसार एवं शांत स्वभाव की थी। इनकी मौत से हम सभी लोग काफी आहत है। जबकि दो बाइक की टक्कर करने वाले किस घटना में मामूली चोट आई और दोनों व्यक्ति सही सलामत बच गए और इस घटना को अंजाम देखने वाले की मौत हो गई। इसे भगवान की करिश्मा ही कहा जा सकता है की देखने वाली की मौत टकराने वाले सुरक्षित बच गए।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.