पहल:ऑनलाइन उपस्थिति पर नजर रखेगा सीबीएसई

जहानाबाद2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • सभी स्कूलों को स्पेशनल आईडी पासवर्ड मिलेगा

स्कूलों में बच्चों की ऑनलाइन उपस्थिति पर सीबीएसई की अब ऑनलाइन निगरानी होगी। डमी दखिला लेने वाले स्कूल-बच्चों पर बोर्ड ने शिकंजा कसा है। हर महीने अब बच्चों की उपस्थिति को ऑनलाइन अपडेट किया जाएगा। इसके लिए सीबीएसई सभी स्कूलों को यूजर आईडी व पासवर्ड देगा। सीबीएसई की ओर से हर महीने छात्रों की उपस्थिति ऑनलाइन अपडेट की जाएगी। स्कूलों में डमी दाखिला लेकर दिल्ली-कोटा जाकर कोचिंग संस्थानों में पढ़ाई करने वाले छात्रों के साथ स्कूलों पर बोर्ड ने शिकंजा कसा है। सत्र 2021-22 में छात्रों के अटेंडेंस की निगरानी अब हर महीने की जाएगी। इस संबंध में बोर्ड एंटरप्राइजेज रिसोर्स प्लानिंग (ईआरपी) तैयार कर रहा है। नई व्यवस्था के तहत बोर्ड की ओर से सभी स्कूलों को यूजर आईडी और पासवर्ड मुहैया कराया जाएगा।

इसके माध्यम से स्कूल प्रबंधन को हर महीने बच्चे के अटेंडेंस की रिपोर्ट ऑनलाइन अपडेट करनी होगी। इससे बोर्ड जब चाहे किसी भी छात्र की उपस्थिति देख सकेगा। 75 फीसदी उपस्थिति की अनिवार्यता को पूरा नहीं करने वाले छात्रों को 10वीं व 12वीं बोर्ड एडमिट कार्ड जारी नहीं होगा। मानस इंटरनेशनल के प्राचार्य रणधीर कुमार ने बताया कि अभी की व्यवस्था के तहत उपस्थिति की रिपोर्ट बोर्ड परीक्षाओं से पूर्व स्कूल प्रबंधन सीबीएसई को मुहैया कराता है। वर्तमान सत्र से अब बोर्ड अपने स्तर से सेंट्रली ईआरपी सिस्टम तैयार कर उससे सभी स्कूलों को जोड़ेगा। स्कूल इसमें समय-समय पर डेटा अपलोड करेंगे और हेड ऑफिस के पास इसका कंट्रोल पैनल होगा। इसके बाद स्कूल से डाटा मांगने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। बोर्ड की ओर से जिले में कई एफलिएटेड स्कूलों का संचालन किया जा रहा है। दूसरे राज्यों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए जाने वाले छात्रों की शिकायत बोर्ड को लगातार मिल रही है। इसके बाद से बोर्ड ने अटेंडेंस की निगरानी के लिए एक तंत्र विकसित करने का फैसला लिया है।