हादसा:पटना-गया रेलखंड पर ट्रेन से कटकर चाकंदगढ़ के युवक की हुई मौत

जहानाबाद2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

जपटना-गया रेलखंड पर मखदुमपुर स्टेशन के समीप बुधवार की सुबह ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान गया जिले के चाकंद गढ़ निवासी रंजीत कुमार के रुप में की गई है। रेल थानाध्यक्ष लल्लू सिंह ने बताया कि बुधवार की सुबह सूचना मिली कि मखदुमपुर स्टेशन के समीप ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई है। सूचना के आलोक में पुलिस पदाधिकारी को वहां भेजा गया। युवक की पहचान चाकंद गढ़ निवासी रंजीत कुमार के रुप में की गई है। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।