अभियान:शराब के धंधेबाजों और शराबियों के खिलाफ लगातार चलाते रहें अभियान

जहानाबादएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • फरार चल रहे अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए भी करते रहें प्रयास

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रौशन कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में सभी थानाध्यक्षों के साथ मासिक समीक्षा बैठक की। बैठक में सभी थानाध्यक्ष के द्वारा किए गए कार्यों का समीक्षा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा की गई। समीक्षा के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि शराबबंदी अभियान शत प्रतिशत सफल बनाना है। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शराब तस्कराें एवं शराब पीने वाले के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर गिरफ्तार करते हुए जेल भेजें। शराब के कारोबार में जो भी लिप्त हैं। ऐसे लोगों को चिन्हित करते हुए कड़ी कार्रवाई करें। ताकि जिले में शराब के कारोबार नहीं होना चाहिए।संबंधित थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में रात्रि में वाहन की जांच करें।

एवं रात्रि गस्ती लगातार करते रहें। जहां से भी शराब से संबंधित सूचना आता है। उस पर त्वरित कार्रवाई करें।वाहन का जांच लगातार थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र में करते रहें। थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र को चौकीदार को ड्यूटी पर तैनात रहने के लिए लगातार निर्देश देते रहें एवं शराब तस्कराें को सूची बनाएं। उस सूची के आधार पर कार्रवाई करें।उन्होंने कहा कि थाने में एक भी केस लंबित नहीं रहना चाहिए।फरार अभियुक्त को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजें।पुलिस पब्लिक के बीच मित्रता स्थापित करें। बैठक में अंचल निरीक्षक अजय कुमार कुर्था अंचल निरीक्षक महेंद्र कुमार, सदर थानाध्यक्ष शंभू पासवान, मेहंदिया थानाध्यक्ष अमित कुमार, परासी थानाध्यक्ष संजीत कुमार सिंह, तेलपा थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार, कुर्था थानाध्यक्ष उमाशंकर सेन वंशी थानाध्यक्ष पंकज कुमार करपी थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह सहित जिले के सभी थाना अध्यक्ष उपस्थित थे।