भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी ने जिले में सरकारी योजनाओ में व्याप्त अनियमिताओं के खिलाफ जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। पार्टी नेताओं ने एक बयान जारी कर कहा कि सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार की वजह से पिछले दस महीने से अधिक समय से मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के तहत दि गये वाजिब आवेदनों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जो पूरी तरह से योजना की अहर्ता पूरी करते हैं, उनका अभी तक पेंशन शुरू नहीं हआ है। साथ ही जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों की मनमानी अब भी कई जगहों पर जारी है। पार्टी नेताओं ने आरोप लगाया कि कुमरडीह में सरकारी स्तर पर मिलने वाला अनाज बेचा जा रहा है। नल-जल योजना में भी भारी गङबड़ी है।
पार्टी नेताओं ने कहा कि भ्रष्टाचार पर लगाम लगाया जाय और सभी वाजिब लाभुको को अविलंब वृद्धापेंशन शुरू किया जाय। जन वितरण प्रणाली के माध्यम से सभी गरीबों को सस्ते दाम पर मुफ्त राशन दिया जाय। सुगाव पंचायत के मीराबिगहा, कोहरा पंचायत के कोहरा, नजरूबिगहा समेत कई गावों में नल-जल योजना के माध्यमसे सभी के घरों तक पीने का पानी पहुंचाया जाय। पार्टी के वरीय नेता दिनेश प्रसाद ने बताया कि जनहित के मुद्दों व तीनों काला कृषि कानूनों, बिजली बिल संशोधन विधेयक 2020 एवं श्रम कानूनों में मालिकपक्षी संशोधन वापस लेने, गरीब बिरोधी कारपोरेटपरस्त नीतियों के खिलाफ आगामी नौ अगस्त को उनकी पार्टी जिलाधिकारी के समक्ष मजदूरों -किसानो ,युवाओं व महिलाओ के साथ मिलकर जोरदार प्रदर्शन करेगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.