गिरफ्तारी:चेकिंग में मोबाइल चोरी करने वाला उचक्का धराया

जहानाबाद2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

मंगलवार की रात की जा रही चेकिंग के दौरान जहानाबाद रेल थाने की पुलिस ने प्रिंस कुमार नामक एक उचक्के को गिरफ्तार किया। उसके पास से दो मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। युवक दक्षिणी दौलतपुर मोहल्ले का निवासी बताया गया है। रेल थाने की पुलिस के अनुसार पकड़ा गया युवक पहले भी मोबाइल चोरी के मामले में जेल जा चुका है। मंगलवार की रात इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के आने के समय वह प्लेटफार्म पर चहल कदमी कर रहा था। पुलिस निगरानी बरत रही थी। उस दौरान पुलिस को देख भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा।