जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार खात्मे के कगार पर दिख रही है। बुधवार को भी जिले के विभिन्न जांच सेंटरों पर 2654 लोगों की जांच में एक भी व्यक्ति संक्रमित नहीं पाया गया। आधिकारिक जानकारी के अनुसार बुधवार को जिले के विभिन्न जांच केंद्रों पर लोगों की कोरोना जांच की गई। जिले में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या घटकर दो पर ठहरी है। फिलहाल जो हालात दिख रहे हैं, उससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जिले में कोरोना के गिने चुने दिन शेष रह गए हैं। उम्मीद है कि तीन एक्टिव मरीजों के ठीक होने के बाद शीघ्र ही जिला कोरोना संक्रमण से मुक्त हो सकेगा। इधर कोरोना संक्रमण के पूरी तरह खात्मे के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार कवायद की जा रही है। हालांकि कोरोना संक्रमण थमने का साइड इफेक्ट भी सामने आ रहा है। बाजारों व सार्वजनिक जगहों पर लोगों के द्वारा अब कोरोना प्रोटोकाल से खिलवाड़ भी किया जा रहा है जबकि विशेषज्ञ तीसरी लहर को रोकने के लिए अब भी सतर्कता की सलाह दे रहे हैं।
जिले को फिर मिली 10, 000 वैक्सीन की नई खेप, टीकाकरण को मिलेगा बल
जिले में पिछले दो दिनों से लगभग ठप पड़े वैक्सीनेशन अभियान को फिर से बल मिला है। जिले को कोविशील्ड वैक्सीन की दस हजार डोज की एक नई खेप मिल गई है। डीआईओ के हवाले से दी गई जानकारी के अनुसार गुरुवार से सदर अस्पताल के अलावा सभी पीएचसी एवं अर्बन हेल्थ सेंटर एवं उंटा मिडिल स्कूल में वैक्सीनेशन का काम होगा। उन्होने अपील करते हुए कहा कि जो लोग अब तक कोरोना वैक्सीन नहीं लिए हैं या दूसरा डोज का समय पूरा हो गया है,वे वैक्सीनेशन केंद्र पर जाकर टीकाकरण करा लें। गौरतलब हो कि जिले में वैक्सीन के अभाव में पिछले दो दिनो से टीकाकरण की गति धीमी हो गई थी। केन्द्रों पर पहुंच रहे लोगों को टीका नहीं मिल रहा था। इससे लोग परेशान हो रहे थे। टीका का आवंटन होने से लोगों को टीका लेने में सुविधा मिलेगी। वैसे वैक्सीन की लगातार उपलब्धता को लेकर अब भी संशय बरकरार है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार जिले को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर लगातार सक्रियता बरती जा रही है। उम्मीद की जानी चाहिए कि आगे वैक्सीन को लेकर कोई खास समस्या नहीं आएगी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.