पहल:40 से अधिक पंचायतों में ठोस कचारा प्रबंधन का कार्य होगा शुरू

जहानाबाद2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • आज से होगा चिह्नित पंचायतों के डीपीआर का काम

जिले की 93 में से 40 से अधिक पंचायतों में इसी वित्तीय वर्ष में ठोस कचरा प्रबंधन का कार्य शुरू किया जाएगा। ग्रामीण विकास विभाग के जल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। चिन्हित पंचायतों का गुरुवार से डीपीआर तैयार किया जाएगा। ठोस व गीला कचरा प्रबंधन के अधिकारियों ने बताया कि जिला जल एवं स्वच्छता समिति प्रस्ताव की जांच कर तकनीकी व प्रशासनिक स्वीकृति देगी। जिले में ओडीएफ प्लस योजना के तहत सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट योजना के लिए जिले के 300 से अधिक राजस्व गांव का बेसलाइन सर्वे करवाया गया है।

सर्वे में ग्रामीण इलाकों के घरों के साथ-साथ सरकारी और निजी संस्थान, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, छोटी-छोटी दुकानें, हाट बाजार को भी शामिल किया गया है। सर्वे के दौरान सार्वजनिक स्थल, सरकारी संस्था, बाजार, हाट, निजी व्यवसायिक भवन और गांव में उपलब्ध संसाधन के साथ-साथ कचरा प्रबंधन की वर्तमान स्थिति की जानकारी एकत्र की गई है। इसी बेसलाइन सर्वे के आधार पर चिन्हित पंचायतों के लिए डीपीआर तैयार किया जाएगा। गांव में ठोस कचरा के प्रबंधन के लिए लोगों को बीच जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।