• Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Jehanabad
  • The Central Government Has Nothing To Do With The Interests Of The Common People, Silver Is Being Cut By The Capitalists

प्रदर्शन:केन्द्र सरकार को आम लोगों के हितों से नहीं रहा कोई लेना-देना, पूंजीपतियों की कट रही चांदी

जहानाबाद2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • पेट्रोलियम पदार्थ में मूल्य वृद्धि के खिलाफ कांग्रेसियों ने शहर में निकाला साइकिल मार्च

पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस में मूल्य वृद्धि एवं महंगाई के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में बुधवार को शहर में साइकिल मार्च निकालकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष हरिनारायण द्विवेदी के नेतृत्व में निकाली गई साइकिल मार्च में प्रदेश द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक वंकटेश रमन,एवं संजीव कुमार कर्मवीर समेत कई प्रमुख कांग्रेसियों भाग लिया। साइकिल मार्च स्थानीय रेलवे स्टेशन कैंपस से शुरू होकर काको मोड़,मलहचक मोड, सटी मोड,अस्पताल मोड,अंबेडकर चौक होते हुए कारगिल चौक तक पहुंचा। वहां प्रदर्शन सभा में तब्दील हो गया। मौके पर सभा को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार बेलगाम और तानाशाह हो गई है। यह सरकार आम आदमी की कोई चिंता नहीं कर रहा। सरकार में पूंजीपतियों की चांदी कट रही है।

महंगाई को लेकर सरकार पर नहीं पड़ रहा असर

देश में पेट्रोल,डीजल एवं महंगाई के खिलाफ आम जनता में जहां एक ओर आक्रोश है वहीं कांग्रेस पार्टी लगातार विरोध प्रदर्शन के माध्यम से सरकार को चेता रही है,फिर भी संवेदनहीन सरकार पर इसका कोई असर नहीं हो रहा। पेट्रोल,डीजल एवं खाद्य वस्तुओं की कीमतें रोज बढ़ रही है।कांग्रेस पार्टी सरकार से मांग करती है की पेट्रोल,डीजल एवं रसोई गैस के बढ़े दाम कम करे और महंगाई पर रोक लगाए।