कोरोना अपडेट:संक्रमण की रफ्तार कम लेकिन तीसरे दिन भी एक नया केस मिला

जहानाबाद2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी कम हो गई है लेकिन कुछेक नए केस मिलने का सिलसिला जारी है। सिविल सर्जन डॉ अरबिंद कुमार ने बताया कि जिला में कोरोना जांच तेजी से हो रही है। बुधवार को रैपिड एंटीजन किट से 651 लोगों की जांच की गई, जिसमें सभी रिपोर्ट निगेटिव आयी है। वही ट्रू नेट से हुई जांच में एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। ट्रू नेट जांच के लिए 112 लोगों का और 551 लोगों का आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल लिया गया। कोरोना जांच के नोडल पदाधिकारी डॉ बैजनाथ प्रसाद ने बताया कि रैपिड एंटीजन किट से सदर अस्पताल में 30, अरवल पीएचसी में 112, कलेर पीएचसी में 133, करपी पीएचसी में 136, कुर्था पीएचसी में 115 और वंशी पीएचसी में 125 लोगों कि जांच की गई।