हादसा:पटवन कर रहा युवक करंट से युवक झुलसा

जहानाबाद2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

शकुराबाद थाना के कख़ौरा गांव स्थित बधार में बुधवार की सुबह बिजली करंट से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल युवक का नाम राजीव कुमार उर्फ राजू बताया जाता है। उसका इलाज रतनी पीएचसी में कराया गया। ग्रामीणों ने बताया कि युवक बधार में खेत पटवन का कार्य कर रहा था कि अचानक 440 के चपेट में आ गया।