दुर्घटना:कलेर में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की हुई मौत, तीन गंभीर

जहानाबाद2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

नेशनल हाईवे 139 पर बुलाकी बिगहा गांव के समीप सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई वहीं 3 लोग जख्मी हो गए ।जिनकी स्थिति गंभीर बनी है। घटना मंगलवार की देर रात्रि की है। बताया जाता है कि रामपुर कोनी गांव के लोग दाउदनगर स्थित किसी लॉज में शादी समारोह से लौट रहे थे तभी यह हादसा 139 पर बुलाकी बिगहा गांव के समीप हादसा हो गया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बराती कई वाहनों के साथ लौट रहे थे, जिसमें एक पिकअप वैन भी था।

रात्रि होने के कारण पिकअप वैन का चालक झपकी ले रहा था और बुलाकी बिगहा गांव के समीप संचालित हो रहे लाइन होटल पर खड़े ट्रक में पीछे से ठोकर मार दिया। जिस कारण मौके पर राम लखन यादव एवं पिकअप वैन का चालक मो माशूक खान की दर्दनाक मौत हो गई। वही तीन अन्य लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। जिन्हें सदर हॉस्पिटल अरवल में इलाज के लिए पुलिस ने भेज दिया। इस मामले में बताया जाता है कि मृतक राम लखन यादव लड़का के मामा थे और वह करपी के महमदपुर मिल्की गांव के रहने वाले थे। वहीं चालक औरंगाबाद जिला के दाउदनगर थाना अंतर्गत तरार का रहने वाला था। इस घटना को लेकर रामपुर कोनी गांव मे मातम तो पसरा हुआ है। वहीं करपी के मिल्की गांव मे कोहराम मचा हुआ है।