हत्या का आरोप:ऊंटा मदारपुर से महिला का शव मिला परिजन लगा रहे हैं हत्या का आरोप

जहानाबाद2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

शहर के ऊंटा मदारपुर इलाके से नगर थाने की पुलिस ने बुधवार की सुबह एक महिला का शव बरामद की है। शव की पहचान मोहल्ला निवासी जितेन्द्र कुमार उर्फ गुड्डू की पत्नी रुबी कुमारी के रुप में की गई है। शुरुआत में यह मामला आत्महत्या के रुप में सामने आया, लेकिन मृतका के मायके के परिवारों के आते ही मामले में नया मोड़ आ गया। मृतका के भाई ने उसके पति एवं देवर समेत अन्य परिवारों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को पसोपेश में डाल दिया। मृतका के भाई की शिकायत पर पुलिस ने मृतका के पति व देवर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना के पीछे वैवाहिक संबंधों में खटास की बात सामने आ रही है। नगर थानाध्यक्ष रविभूषण ने बताया कि प्रथमद्रष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। लेकिन, मृतका के भाई ने हत्या का आराेप लगाते हुए लिखित शिकायत दर्ज कराई है। सूचक का कहना है कि बच्चा नहीं होने के कारण उसके ससुराल वाले हमेशा प्रताड़ित करते थे। वह हमेशा सूचना देती थी कि वे लोग उसे जान से मार देंगे। नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। पुलिस सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए घटना की जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...