• Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Kaimur
  • Death Occurred Due To Current In The Door Of The House Near Durgavati Market, There Was Uproar In The Family

कैमुर में बिजली करंट से युवक की मौत:दुर्गावती बाजार के पास घर के दरवाजे में करंट आने हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम

कैमूरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
विद्युत की चपेट में आने से युवक की मौत फाइल फोटो। - Dainik Bhaskar
विद्युत की चपेट में आने से युवक की मौत फाइल फोटो।

कैमुर जिले दुर्गावती बाजार के समीप बिजली की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। यह घटना करीब शाम 5 बजे के आसपास की है। युवक अपने घर में कोई कार्य कर रहा था तभी अचानक बिजली की चपेट में आ गया।

आनन-फानन में घर के परिजन युवक को पीएचसी दुर्गावती ले गए जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक दुर्गावती बाजार निवासी लल्लन शर्मा का पुत्र विनोद शर्मा बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर प्रशासन पहुंचकर घटना की जानकारी लेने में जुट गई है।

वहीं इस घटना के संबंध में मुखिया सुरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि दरवाजे में बिजली करंट आ जाने से युवक की मौत हो गई है।