कैमूर में ट्रेन से कटकर युवती की मौत:मामा के घर से लौट रही थी युवती, ट्रेन की चपेट में आकर गई जान

कैमूरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
अस्पताल में मौजूद मृतका के परिजन। - Dainik Bhaskar
अस्पताल में मौजूद मृतका के परिजन।

कैमूर के कुदरा के सकरी नहर रेलवे ट्रेक के पास संदेहास्पद स्थिति में रेलवे ट्रेक पर 19 वर्षीय युवती का शव मिला। मृतका के परिजनों ने ट्रैक पार करते समय ट्रेन के चपेट आने से युवती की कटकर हुई मौत की आशंका जताई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया। मामला कुदरा के सकरी नहर रेलवे ट्रेक के पास का है।

मृतका की पहचान कुदरा थाना क्षेत्र के बरुआढ गांव निवासी जितेंद्र पासवान की 19 वर्षीय पुत्री उषा कुमारी के रूप में हुइ है। वहीं मृतक के पिता जितेंद्र पासवान ने बताया कि 'तीन दिन पहले सासाराम अपने मामा अरविंद कुमार के यहां गई। जो आज ट्रेन से कुदरा आ रही थी, जिसकी ट्रेन से कट कर मौत हो गई है। जब हम उसके मामा के मोबाइल पर फोन किये तो उसने कहा कि वो तो ट्रेन पकड़कर चली गई। लेकिन जब वो घर नहीं पहुंची तो हमलोग खोजने लगे। इसी दौरान सूचना मिली कि एक लड़की के शव को पुलिस के द्वारा कब्जे में लेकर पुलिस कस्टडी में रखा गया है। इसके बाद हमलोग थाना पहुँचे तो शव का पहचान किए। जहाँ पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुऐ भभुआ सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।'

खबरें और भी हैं...