बिहारशरीफ शहर के रामचन्द्रपुर PSS (पावर सब स्टेशन) से आज चार घंटे बिजली की आपूर्ति नहीं होगी। 33 KV मेन लाइन मेंटेनेंस वर्क होने के कारण मंगलवार सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक शहर के एक दर्जन मोहल्लों और आसपास के गांव में बिजली नहीं मिल पाएगी।
कहां-कहां बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
पुलपर, खंदकपर, कमरुद्दीनगंज, बाबा मणिराम अखाड़ा, शालूगंज, रामचंद्रपुर, बड़ी दरगाह, झिंगनगर, भरावपर, मीरगंज, आलमगंज, गगन दीवान, मुरारपुर, लहेरी मोहल्ला, बनौलिया, सकुनत, कटरापर, साठोपुर राणा बीघा, चकरसलपुर, सिपाह, नारी, लखरामा जोरारपुर सहित कई अन्य इलाके शामिल हैं।
क्या बोले एग्जीक्यूटिव इंजीनियर
विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर तेज प्रताप सिंह ने बताया कि PSS में कुछ तकनीकी खामियां आ गयी हैं। उसे दुरुस्त करने के लिए MRT की टीम को लगाया गया है। इसके कारण 4 घंटे विधुत आपूर्ति बाधित रहेगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.