नालंदा जिले के सिलाव थाना की पुलिस ने दो कुख्यात शातिरों को हथियार के साथ सोमवार को दबोच लिया है। दोनों जिले के दो अलग-अलग चर्चित हत्याकांडों के आरोपित हैं। उनके पास से 9 एमएम की पिस्टल व 7 जिंदा कारतूस बरामद किये गये हैं। गिरफ्तार शातिरों में बेन थाना क्षेत्र के करजारा गांव निवासी बृजनंदन प्रसाद का पुत्र आशीष कुमार व बेगमपुर गांव निवासी विनोद सिंह का पुत्र अभिराम कश्यप है।
थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि बदमाश नगर पंचायत कार्यालय के पास घूम रहे थे। शक के आधार पर उनकी तलाशी ली गयी तो हथियार बरामद किये गये। सोमवार से छह माह पहले सिलाव डीह गांव निवासी वार्ड पार्षद पति चितरंजन सिंह की दीपनगर थाना क्षेत्र के दीप नगर हाल्ट के पास शरेशाम गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया था।
इसी तरह ग्रामीण बैंक के मैनेजर को अगवा कर हत्या कर दी गयी थी। दोनों बदमाश इन हत्याकांडों में अभियुक्त हैं। उनके पास से एक बाइक भी जब्त की गयी है। सूत्रों की माने तो बदमाशों ने पूछताछ में कई राज खोले हैं। पुलिस अभी अधिक जानकारी देने से परहेज कर रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.