नवादा के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के असमा गांव में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर शव गायब कर दिया गया है। इसकी FIR नंबर 397/21 पकरीबरावां थाने में दर्ज कराई गई है। इस मामले में पति सहित ससुराल के छह आरोपितों को नामजद एवं 10 अज्ञात लोगों पर FIR दर्ज किया गया है। दर्ज प्राथमिकी में जिला नालंदा थाना गिरियक के रामनगर मरकट गांव निवासी सुनील कुमार ने पुलिस से कहा है कि मैंने अपनी बहन पम्मी कुमारी की शादी वर्ष 2016 में हिंदू रिति रिवाज के साथ पकरीबरावां थाना क्षेत्र के असमा गांव निवासी लाल सिंह के पुत्र रामाशीष के साथ की थी।
शादी के दौरान अपने सामर्थ्य के अनुरूप उपहार दान भी दिया था, लेकिन शादी के कुछ माह बाद से ही पति व ससुराल वालों ने बुलेट मोटरसाइकिल, सोने की चेन और नगद रुपये मायके से मांगने का दबाव डाल उनकी पुत्री को प्रताड़ित करने लगे। पुत्री पम्मी ने ससुराल वालों को मनाने की भरपूर कोशिश करते हुए बताया कि मेरे पिता की दहेज देने की क्षमता नहीं है। यह सुनते ही पति, भैंसुर सहित सभी ससुराल वाले परिजन पम्मी के साथ हर हमेशा मारपीट करता था।
मृतिका के भाई सुनील ने बताया कि गुरुवार को इसी गांव के एक व्यक्ति द्वारा सूचना मिली कि मेरे बहन को गला घोंटकर हत्या कर जलाने की कोशिश में लगा हुआ है। जब तक मैं अपने परिजन के साथ पुलिस को लेकर पहुंचा तो साक्ष्य को छुपा दिया गया। पम्मी को एक बेटा और एक बेटी है। पुत्री चार साल के मिस्टी नाम है एवं पुत्र टिगना 10 माह के है। पुलिस के अनुसार मायके पक्ष की तरफ से थाना में आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया। आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस छानबीन कर रही है। मामला क्या है कार्रवाई के बाद ही पता चल पाएगी।
वहीं मृतिका पम्मी कुमारी के भाई सुनील कुमार ने बताया कि थाने में आवेदन देने के उपरांत से ही लगातार दूरभाष पर बहनोई रामाशीष कुमार द्वारा दोनों बच्चे की जान से मारने की धमकी दी है। वह कह रहा है कि केस उठा लो वरना जैसे बहन की हत्या हुई है वैसे ही तुम्हारे भांजा-भांजी को भी मौत के घाट उतार दिया जाएगा। इधर मामा ने अपनी भांजा-भांजी को पुलिस की मदद की मांग किया।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.