• Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Nawada
  • High Speed Auto Entered The House, Auto Driver Died On The Spot In The Accident, One Passenger Seriously Injured

गाने की धुन में तेज रफ्तार ऑटो घर में घुसा:हादसे में ऑटो चालक की मौके पर मौत, एक सवार यात्री गंभीर रूप से घायल

नवादाएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
घर में घुसा ऑटो। - Dainik Bhaskar
घर में घुसा ऑटो।

नवादा में गुरुवार को एक तेज रफ्तार ऑटो घर में घुस गया। हादसे में ऑटो चालक की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है। घटना जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बकसौती सड़क मार्ग के धनपुरी गांव के पास की है। मृतक ऑटो चालक की पहचान अकबरपुर थाना क्षेत्र के सुपौल गांव निवासी 40 वर्षीय सीताराम राजवंशी के रूप में हुई। वहीं टेंपो में बैठे डुमरी गांव निवासी हीरा पासवान गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल हीरा पासवान को जिसे बेहतर इलाज के लिए नवादा के सदर अस्पताल रेफर किया गया है।

हादसे में मृत ऑटो चालक।
हादसे में मृत ऑटो चालक।

स्थानीय लोगों ने बताया कि घर में कोई नहीं था तो बड़ी हादसा हो सकता था। ​​​​​चालक तेज आवाज में गाना बजाकर ऑटो चला रहा था। वहीं ऑटो की रफ्तार इतनी तेज थी कि सीधा घर में जाकर घुस गए। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद घायल को टेंपू से बाहर निकाल कर सीधा अस्पताल भेजा गया है। वहीं चालक की सिर में गंभीर चोट लगने से घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। स्थानीय लोगों ने इस मामले की जानकारी तुरंत थाने को दिया जहां पर थाना ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिए हैं। वह घायल व्यक्ति की बेहतर इलाज के लिए नवादा रेफर कर दिए हैं।