समारोह:सादगीपूर्ण तरीके से मनेगा स्वतंत्रता दिवस समारोह

नवादा2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • स्वतंत्रता सेनानियों को घर जाकर किया जाएगा सम्मानित

डीएम यशपाल मीणा की अध्यक्षता में आगामी 15 अगस्त 2021 (स्वतंत्रता दिवस समारोह) के सफल आयोजन हेतु सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की । हरिश्चन्द्र स्टेडियम में झंडात्तोलन मुख्य समारोह कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु सभी संबंधित पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिए। कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर समारोह का आयोजन सादगीपूर्ण सम्पन्न किया जाएगा। इस अवसर पर साफ-सफाई, महानुभावों के प्रतिमा पर माल्यार्पण, महादलित टोलों में झंडातोलन कार्यक्रम, राष्ट्रीय गान, परेड, बैण्ड, लाइव प्रसारण आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि संबंधित पदाधिकारी ससमय कार्य सम्पन्न करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी का सम्मान उनके घर पर जाकर किया जाएगा। उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पुलिस कर्मियों, जीविका, कृषि विभाग, परिवहन विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मीगणों को सम्मानित किया जाएगा।