अच्छी पहल:शिविर लगाकर मिशन हरियाली ने बांटे पौधे

नवादा2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
हिलसा में पौधा दिखाते विद्यार्थी। - Dainik Bhaskar
हिलसा में पौधा दिखाते विद्यार्थी।

शहर के सूर्य मंदिर परिसर में कैम्प लगाकर बुधवार को मिशन हरियाली नूरसराय द्वारा अमरूद के चार सौ पौधे नि:शुल्क वितरित किये गये। इस मौके पर समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव एवं सौरव कुमार ने मिशन हरियाली के कार्यों की सराहना करते हुए अन्य संगठनों को भी इस तरह के कार्य में आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि रोज़ पौधे लगाना तथा बांटना मिशन हरियाली का हिस्सा बन गया है। धरती पर हरियाली लाने के लिए मिशन हरियाली द्वारा बीते पांच साल से पौधों का नियमित वितरण किया जा रहा है। इस अवसर पर मिशन हरियाली के संस्थापक राजीव रंजन भारती एवं सदस्य नवीन कुमार ने कहा कि जिस तरह से धरती पर तेजी से प्रदूषण बढ़ रहा है, उससे लगता है कि हर हाथ को कम से कम पांच पौधा लगाना होगा।