अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा रूटीन वर्क के तहत शुक्रवार को समेकित जांच चौकी का निरीक्षण किया गया। चितरकोली पंचायत स्थित अंतरराज्यीय चेकपोस्ट पर निगरानी रखने वाले जवानों के सहयोग वाहनों की जांच की जा रही थी। एसडीओ ने बुधवार को चेकपोस्ट के निरीक्षण के दौरान झारखंड की ओर से आने वाले वाहनों का जांच को लेकर सख्ती बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। झारखंड से आने वाली कोई भी यात्री वाहन व माल वाहक बगैर जांच के बिहार में प्रवेश नहीं करेगी। इसके लिए चेकपोस्ट पर तैनात परिवहन कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है।एसडीओ के द्वारा चेक पोस्ट पर करीब एक घंटे तक रह कर अपने समक्ष वाहनों की सघन जांच कराई गई।साथ ही साथ वहां जांच करने वाले उत्पाद विभाग के कर्मचारियों को भी सख्त हिदायत दिया गया।
छोटे बड़े जो भी वाहन बिहार में प्रवेश करते हैं, उन्हें बगैर जांच बिहार में प्रवेश नहीं करने दें।इसके लिए सख्ती बरतें। साथ ही साथ लेन दो में जांच करने वाले पुलिसकर्मियों से फीडबैक लिया एवं उन्हें ओवर लोडेड वाहनों के प्रवेश पर सख्ती बरतने का निर्देश दिए।साथ ही साथ कोरोना को लेकर सावधानी बरतने की हिदायत दी कहा कि जो भी वाहन आते हैं।उन्हें मास्क लगाकर प्रवेश करने दें।वाहनों की जांच पूरी मुस्तैदी से करें जिससे शराब तस्करों पर लगाम लगा रहे।साथ हीं साथ किसी भी प्रकार की आग्नेयास्त्र व मादक पदार्थों की तस्करी नहीं किया जा सके।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.