नवादा जिले के राजेंद्र मेमोरियल विमेंस कॉलेज में बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी संघ का एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया है। जहां कर्मचारियों ने अपनी 4 मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। उनकी 4 मांगे ये थी;
1. 4 माह के लंबित वेतन का करे भुगतान
2. दैनिक वेतन भोगी आउटसोर्सिंग निविदा पर बहाल कर्मचारियों की सेवा को नियमित करने की मांग
3. कर्मचारियों को एसीपी एमएसीपी की सुविधा प्रदान करने की मांग
4. डी.ए भुगतान की मांग
5. कर्मचारियों की प्रोन्नति समय पर की जाए।
वहीं, धरना के कारण कॉलेज पहुंचे छात्रों में भी काफी आक्रोश देखने को मिला है। कॉलेज पहुंची छात्रा ने कहीं की बिना इंफॉर्मेशन के कर्मचारी लोग धरना पर बैठे हैं। जिसके कारण हम लोगों को दिक्कत हो रही है। इस महामारी में भी कॉलेज आए हैं। पार्ट वन पार्ट 2 पार्ट थर्ड की फार्म लेने के लिए ना ही फार्म दिया जा रहा है। और ना ही फार्म जमा हो रहे हैं। जिसके कारण हम छात्रों को परेशानी हो रही है।
कॉलेज की लापरवाही के कारण ही हम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ सरकार आदेश का पालन करने को लेकर पूरे बिहार वासियों से अपील कर रहे और हम लोग जो है सरकार की आदेश का भी पालन नहीं कर पा रहे कॉलेज प्रबंधक की लापरवाही के कारण
काजल कुमारी, जूही कुमारी, मुस्कान कुमारी, निशा भारती, शिवानी कुमारी, ज्योतिराज आदि दर्जनों छात्रों ने कई की समस्या इस कॉलेज में कभी खत्म नहीं होती है। हम छात्रों की भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जाता है। इस कॉलेज में पढ़ाई भी नहीं होती है।जिसके कारण हम लोग बाहर में भी जाकर पढ़ाई करते हैं। कोरोना महामारी तीसरी लहर को लेकर हम लोग सतर्क हैं। लेकिन कॉलेज में इस तरह का आलम है इस भीड़भाड़ में कोरोना के चपेट आ में कोई भी आ सकते हैं।
असिस्टेंट प्रोफेसर अविनाश कुमार ने कहा कि एक दिवस पर धरना पर कर्मचारी संघ बैठे हैं। सभी छात्रों को तकलीफ हो रही है। इसका ख्याल रखते हुए हम लोग कल से सभी लोगों का फार्म भी लेंगे और फार्म जमा करेंगे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.