• Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Patna
  • 10th Pass Fill Form To Become Security Assistant In Intelligence Bureau, You Will Get 69 Thousand Salary

12वीं पास के लिए आईं 7483 वैकेंसी:इंटेलिजेंस ब्यूरो में सिक्योरिटी असिस्टेंट बनने के लिए 10वीं पास भरें फॉर्म, मिलेगी 69 हजार सैलरी

2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

सरकारी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे छात्रों के लिए दैनिक भास्कर फिर से 5 लेटेस्ट नौकरियों की जानकारी लेकर आया है। 10वीं पास स्टूडेंट्स इंटेलिजेंस ब्यूरो में 1675, तेलंगाना हाईकोर्ट में ऑफिस सब ऑर्डिनेट के1226 और MPESB में फॉरेस्ट गार्ड के 2112 पदों पर आवेदन कर सकते हैं। छात्र स्टाफ सिलेक्शन कमीशन में 11000 से ज्यादा पदों पर भी अप्लाई कर सकते हैं। सिलेक्शन होने पर 21 हजार रुपए मंथली सैलरी मिलेगी।

वहीं, 12 पास छात्र OSSSC यानी ओडिशा अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग ने नर्सिंग ऑफिसर के 7483 पदों पर अपलाई कर सकते हैं।

  • आइए, 5 ग्राफिक्स के जरिए 5 नौकरियों की डिटेल्ड जानकारी पर चलते हैं। 6वें ग्राफिक में करेंट अफेयर्स के 10 सवाल हैं।

ऊपर ग्राफिक में शामिल कोई भी भर्ती आपकी क्वालिफिकेशन से मैच करती है तो तुरंत अप्लाई करें। अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

साथ ही इन नौकरियों से जुड़े एग्जाम क्वालिफाई करने के लिए हमने नीचे 10 ऐसे करेंट अफेयर्स दिए हैं जो एग्जाम में पूछे जा सकते हैं।

खबरें और भी हैं...