होटल मौर्या के मालिक एसपी सिन्हा अब दो तरफा घिर गए हैं। पहले इनके ऊपर फेमा के तहत ED ने अपना शिकंजा कसा। होटल से लेकर, उनके और CA के घर तक को पूरी तरह से खंगाल दिया।
अब दूसरा शिकंजा इनके ऊपर पटना पुलिस ने कस दिया है। इनके ऊपर FIR दर्ज की गई है। वो भी अवैध शराब के बरामद होने के मामले में।
पटना SSP राजीव मिश्रा ने बताया कि एसपी सिन्हा के घर से ब्रांडेड विदेशी शराब 750ml की 14 बोतलें मिली हैं। इसलिए इनके ऊपर मद्य निषेध अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
ED की टीम को मिली थीं बोतलें
दरअसल, शनिवार को उत्तर प्रदेश से ED की टीम बिहार आई थी। फिर उसी दिन शाम से होटल मौर्या के मालिक के घर छापेमारी शुरू की। जो रविवार की देर शाम तक चली। घर से काफी सारे कागजात मिले। बड़े स्तर पर कैश बरामद हुआ। जब ED की टीम घर के चप्पे-चप्पे को खंगाल रही थी, उसी दरम्यान उन्हें शराब से भरी बोतलें मिली थीं।
इसके बाद ही ED की तरफ से पटना के रूपसपुर थाना को जानकारी दी गई। तब सब इंस्पेक्टर कुमारी अंचला अपनी टीम के साथ एसपी सिन्हा के घर पहुंची। इसके बाद उन्हें एक कार्टन में रख कर शराब की बोतलें दी गईं। जिसे जब्त करते हुए पुलिस थाने ले गई। इसके बाद FIR की प्रक्रिया हुई।
खाने की जिम्मेदारी होती है इनके हाथ
पटना ही नहीं बल्कि पूरे बिहार में होटल मौर्या का बड़ा नाम है। गैर सरकारी लोगों के साथ ही सरकारी प्रोग्राम, प्रेस कॉन्फ्रेंस होटल मौर्या में होते हैं। बिहार सरकार से इस होटल का पुराना नाता है। क्योंकि, राज्य सरकार के हर बड़े और खास आयोजन में खाने की जिम्मेदारी इसी होटल के पास होती है। बिहार में शराबबंदी है, इस बात को होटल के मालिक बखूबी जानते हैं।
इसके बाद भी उनके घर से शराब की बरामदगी हुई। अब सवाल उठता है कि एसपी सिन्हा के शराब आई कहां से? इस बारे में अभी पुलिस कुछ भी नहीं बोल रही है।
पति-पत्नी में विवाद होने पर डॉलर का खुला राज
सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार को बनारस के कैंट स्टेशन पर पति-पत्नी आपस में लड़ने लगे। इसी दौरान जीआरपी पहुंच गई। एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप के बीच पत्नी ने पुलिस के सामने ही बता दिया कि उसका पति विदेशी करेंसी ले जा रहा है।
जीआरपी ने पति के बैग की तलाशी ली। इसमें करीब नौ हजार डॉलर (साढ़े सात लाख रुपए ) बरामद किए गए थे। पकड़े गए व्यक्ति का नाम गौतम मुखर्जी है। वह पटना का रहने वाला है। होटल मौर्य में काम करता हैं।
पूछताछ में उसने बताया कि उसे यहां एक शख्स से विदेशी करेंसी लेने के लिए भेजा गया था। वह विदेशी करेंसी लेकर वाराणसी से पटना जा रहा था। जीआरपी प्रभारी कैंट रेलवे स्टेशन हेमंत सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान उसने बताया कि डॉलर पटना के मौर्या होटल के मालिक के हैं। विदेशी करेंसी का मामला पटना के बड़े होटल के नाम से जुड़े होने के कारण ईडी प्रयागराज को सूचित कर दिया।
जीआरपी की सूचना के बाद ईडी की प्रयागराज टीम ने पटना के संबंधित होटल कारोबारी, उनके होटल और उनके सीए के ठिकानों पर छापा मारा।
ये खबर भी पढ़िए..
होटल मौर्या पर ED की रेड..कैश गिनने की मंगवाई मशीन:यूपी में पत्नी ने विदेशी करेंसी ले जाने की शिकायत की; पटना पहुंच गई टीम
पटना के सबसे चर्चित होटल मौर्या और उसके मालिक एसपी सिन्हा के घर पर ED ने छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि भारी मात्रा में कैश और जेवरात मिले हैं। जिसे गिनने के लिए नोट गिनने वाली मशीन मंगवानी पड़ी है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
मौर्या होटल के मालिक एसपी सिन्हा के आवास से एक कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। जिसे रूपसपुर थाना की पुलिस जब्त कर थाने ले गई। वही ईडी की टीम 24 घंटे बाद छापेमारी खत्म कर आवास से निकल गई।
बता दें कि यूपी प्रयागराज से आई ईडी की टीम ने विदेशी करेंसी के साथ पकड़ाए गौतम मुखर्जी को पटना के मौर्या होटल लेकर पहुंची थी। दूसरी टीम आरा गार्डेन स्थित एसपी सिन्हा के आवास पहुंची। जहां लोगों से पूछताछ शुरू कर दी। पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करिए
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.