राजधानी के अलग-अलग इलाकों के 2290 नालाें काे अब बड़े ड्रेनेज से कनेक्ट करने के लिए नए सिरे से प्लानिंग की गई है। इसके लिए सात हिस्सों में ड्रेनेज बनाने की योजना है। इस प्रोजेक्ट को अगले मानसून यानी जून-जुलाई तक ही पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया था। सितंबर-अक्टूबर से ही निर्माण कार्य शुरू होने थे। लेकिन अबतक इसके लिए टेंडर ही फाइनल नहीं हो सका है। 956.59 करोड़ रुपए के इस भारीभरकम प्रोजेक्ट के लिए बुडको द्वारा जारी पहले टेंडर में किसी योग्य एजेंसी ने भाग नहीं लिया। इस पूरी प्रक्रिया में डेढ़ से दो महीने का वक्त चला गया।
अब फिर से बुडको ने री-टेंडर जारी किया है। 13 दिसंबर तक टेंडर डालने की अंतिम तिथि है। लेकिन अब शहर के इस ड्रेनेज प्रोजेक्ट के लेट होने की पूरी संभावना है और अगले मानसून भी शहर के लोगों को बेहतर जलनिकासी नहीं मिलेगी। विभागीय अफसरों का कहना है कि छह-सात महीने में ही प्रोजेक्ट पूर्ण होने की उम्मीद नहीं है। राजधानी काे अगले 35-40 साल तक जलजमाव से मुक्त रखने के लिहाज से इस ड्रेनेज सिस्टम काे बनाने मास्टर प्लान तैयार किया गया है। इससे 109 माेहल्ले जुड़ेंगे।
प्रोजेक्ट पर खर्च होंगे 956.59 करोड़
12061 हेक्टेयर और 160 किमी में बनेगा
पटना सिटी से दानापुर तक चौतरफा हिस्से को जाेड़ने के लिए 12061 हेक्टेयर क्षेत्रफल में नालों का निर्माण किया जाएगा। शहर के ऐसे सभी क्रॉनिक स्पाॅट को इसमें शामिल किया गया है, जहां प्रत्येक बरसात में जलजमाव का सामना करना पड़ता है। करीब 160 किमी में नए ड्रेनेज को बनाने की योजना है। प्रस्तावित डीपीआर के मुताबिक चूंकि दानापुर, खगौल और फुलवारी शरीफ भी पटना शहर के सीमावर्ती क्षेत्र में शामिल हैं, इसलिए इनके इलाकों को भी शामिल किया गया है। इसी तरह बाइपास के बड़े इलाके भी इस नवीन प्रोजेक्ट में शामिल किए गए हैं, ताकि जलजमाव की सभी आशंकाओं को दूर किया जा सके।
40 साल की स्थिति के अध्ययन के बाद प्लान
राजधानी काे जलजमाव से अगले 40 साल तक मुक्त रखने के लिहाज से नए ड्रेनेज सिस्टम का मास्टर प्लान तैयार हुआ है। बुडको ने ड्रेनेज के इस बड़े प्रोजेक्ट के लिए अलग-अलग 9 हिस्से में एक साथ ही टेंडर जारी किया है। पटना सिटी से दानापुर तक चौतरफा हिस्से को जाेड़ने के लिए 12061 हेक्टेयर में नालों का निर्माण होगा। इसमें पटना, दानापुर, खगौल और फुलवारीशरीफ में जलनिकासी की संरचनाओं के निर्माण पर फोकस किया गया है।
9 हिस्सों में नया ड्रेनेज
1. पटेल नगर, पाटलिपुत्रा कॉलोनी, बोरिंग रोड, राजापुल, आनंदपुरी, बुद्धा कॉलोनी, लोधीपुर, गांधी मैदान, बेली रोड से पटना जंक्शन।
2.छपरा-पटना हाइवे से पूरब, दीदारगंज, पटना सिटी, खामजी बेगम कॉलोनी, मारूफगंज, सुमित्रा नगर क्षेत्र।
3. मीठापुर, जोगीपुर नाला के आसपास, न्यू कॉलोनी, महात्मा गांधी नगर, बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी।
4.नगर परिषद फुलवारीशरीफ के तहत दानापुर, खगाैल एवं फुलवारीशरीफ।
5.बाइपास के दक्षिण नयाचक, बादशाही नाला, वीआईपी कॉलोनी, ईस्ट लक्ष्मीनगर, सिपारा, न्यू एतवारपुर, सैदनीचक, जगनपुरा, अभियंता नगर, प्रताप नगर, महावीर कॉलोनी।
6.जगदेव पथ, राजाबाजार, आशियाना, निराला नगर, यादव कॉलोनी, दीघा क्षेत्र, राजीवनगर, कुर्जी नाला, रूपसपुर, सबरी नगर।
7. चितकोहरा, साधनापुरी, मगध कॉलोनी, बेऊर, एतवारपुर, वृंदावन कॉलोनी, आदर्श नगर, आईओसीएल, गायत्री नगर, सिपारा।
8.राजेंद्रनगर, मछुआ टोली, भिखना पहाड़ी, दुर्जा कॉलोनी, आरसी मार्केट, बहादुरपुर, सैदपुर, सुल्तानगंज, अरफाबाद कॉलोनी, महाराजगंज।
9.खगौल रेलवे कालोनी, बड़ी खगौल, सरगी, खेदरपुर, लखनीबीघा, नासीनपुर, आसोपुर, रामपुर, बबक्करपुर, ढिबरा, उर्सी, जगदेव कालोनी, कुशनपुरम कालोनी, आईएएस कालोनी, आरपीएस, मंगला कालोनी, विजय बिहार कालोनी, आनंद बाजार, न्यू मैनपुरा, न्यू एजी कालोनी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.