चन्द्रगुप्त प्रबंध संस्थान पटना (सीआईएमपी) में पीजीडीएम 2021-23 बैच के प्लेसमेंट की शुरूआत हो चुकी है। संस्थान के 31 बच्चों का फाइनल चयन आईसीआईसीआई बैंक के द्वारा किया गया, जिसमें बच्चों को 8.3 लाख रूपये सालाना पैकेज दिया गया। आईसीआईसीआई बैंक के अलावा देश की प्रसिद्ध एफएमसीजी कंपनी आईटीसी में भी सीआईएमपी के बच्चों का चयन 6.5 लाख रूपये के पैकेज पर किया गया।
अभी संस्थान में कंपनियों का आगमन जारी
कैंपस चयन की प्रक्रिया पर संस्थान के निदेशक प्रो० (डॉ०) राणा सिंह ने बच्चों को बधाई दी है। संस्थान के मुख्य प्रशासनिक पदाधिकारी श्री कुमोद कुमार ने इस वर्ष कैंपस चयन हेतु बहुत सारी नई कंपनियों के जुड़़ने पर भी खुशी जाहिर की है। संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ० जूली बनर्जी ने बच्चों को बधाई दी और बच्चों के प्रशिक्षण पर भरपूर ध्यान दे रही है। प्लेसमेंट कमेटी के 6 बच्चें (अमृता, भानुश्री, शांतनु, साकेत, पीयूष, कुमार प्रखर) की मेहनत को सराहा गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.