पूजा स्पेशल ट्रेन:छठ महापर्व के बाद परदेसियों को वापसी के लिए 36 पूजा स्पेशल एक से 13 नवंबर तक चलेगी

पटना5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
फाइल फोटो। - Dainik Bhaskar
फाइल फोटो।

बिहार से परदेसियों को वापसी के लिए पूर्व मध्य रेल एक से 13 नवंबर के बीच 36 छठ महापर्व स्पेशल ट्रेन का परिचालन करेगा। इसकी शुरुआत एक नवंबर से की जाएगी। 13 नवंबर तक स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा।

सीपीआरओ विरेन्द्र कुमार के मुताबिक यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाई गई है। छठ महापर्व के बाद रेलयात्रियों को सुगम व सुविधाजनक यात्रा मुहैया कराने के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से नई दिल्ली, हावड़ा, मुंबई, अमृतसर, कोटा आदि स्टेशनों के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है।
1 नवंबर को पटना, दानापुर, गया, दरभंगा से खुलने वाली छठ स्पेशल ट्रेनें

09324 पाटलिपुत्र-इंदौर स्पेशल, 02249 पटना-नई दिल्ली फेस्टिवल राजधानी स्पेशल, 04065 पटना-दिल्ली स्पेशल, 09418 पटना-अहमदाबाद स्पेशल, 01664 दानापुर-रानी कमलापति स्पेशल, 09818 दानापुर-कोटा स्पेशल, 03259 दानापुर-आनंद विहार टर्मिनस सुपर फास्ट स्पेशल, 04031 दरभंगा-दिल्ली स्पेशल, 01412 दानापुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस अनारक्षित सुपर फास्ट स्पेशल।

02 नवंबर को दानापुर से जाने वाली स्पेशल ट्रेनें
01664 दानापुर-रानी कमलापति स्पेशल, 02351 दानापुर-आनंद विहार स्पेशल, 01418 दानापुर-पुणे स्पेशल, 3 नवंबर को खुलने छठ स्पेशल ट्रेनें, 02249 पटना-नई दिल्ली फेस्टिवल राजधानी स्पेशल, 03281 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल, 03230 पटना-पुरी स्पेशल, 03257 पटना-आनंद विहार स्पेशल, 01416 दानापुर-पुणे अनारक्षित सुपर फास्ट स्पेशल, 01412 दानापुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस अनारक्षित सुपर फास्ट स्पेशल

खबरें और भी हैं...