पटना की 41 महिलाओं ने एक खास बैंक तैयार किया है। इसमें रुपए का लेन देन नहीं होगा, यहां उखड़ती सांसों के लिए ऑक्सीजन मिलेगा। कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी से हाहाकार की खबरों से परेशान महिलाओं ने यह बड़ी पहल की है।
लायंस क्लब अनंता से जुड़ी महिलाओं ने पटना के गांधी मैदान स्थित पेट्रोल पम्प से शनिवार को बैंक का शुभारंभ किया। यहां से जरूरतमंदों को बिना किसी शुल्क के ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिया जाएगा। यह बिहार का पहला ऐसा बैंक होगा, जहां से कोरोना संक्रमितों की जिंदगी बचाने की बड़ी पहल की गई है।
लायंस क्लब ऑफ पटना अनंता की अध्यक्ष लायन नीता मिश्रा ने बताया- 'क्लब में 41 महिला मेंबर हैं। आपसी सहमति से तय किया गया कि एक ऐसा बैंक तैयार किया जाए, जहां से लोगों को पैसा नहीं, जिंदगी दी जाए। कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका को लेकर ऐसा प्लान तैयार किया गया। इसके बाद लायंस क्लब इंटरनेशनल के सहयोग से ऑक्सीजन बैंक की स्थापना की गई। गांधी मैदान स्थित मिस्सर पेट्रोल पंप में इस बैंक को 24X7 चलाया जाएगा। यहां कभी भी फोन कर जरूरतमंद ऑक्सीजन सिलेंडर या ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ले सकते हैं। व्यवस्था ऐसी की गई है कि ऑन कॉल जरूरतमंद के घर ऑक्सीजन पहुंचा दिया जाए। आम लोगों के साथ चिकित्सीय संस्थानों को भी निःशुल्क ऑक्सीजन की व्यवस्था की जाएगी।' नीता का कहना है- 'अभी 4 बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर और 5 कंसंट्रेटर की व्यवस्था की गई है, भविष्य में इसे बढ़ाया जाएगा।'
मिश्रा ने बताया- 'कोरोना संक्रमण का भय सभी के मन में है। दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी से लोगों को तड़पता देख मन दुखी हो जाता था। ऐसे लोगों की मदद कर, जान बचाने के लिए हाथ बढ़ाया गया, लेकिन कोरोना काल में जरूरत के हिसाब से ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिल पाया। कोरोना ही नहीं किसी भी बीमारी से पीड़ित मरीज को ऑक्सीजन मुहैया कराने को लेकर योजना बनी। इसके बाद ऑक्सीजन और कंसंट्रेटर की व्यवस्था की गई।'
दो महिला सदस्यों का नंबर जारी
दो महिला सदस्यों का नंबर जारी किया गया है। जरूरतमंद लायन रीता वर्मा के मोबाइल नंबर 94308 65270 और लायन नंदा गर्ग के मोबाइल नंबर 91109 91782 पर कभी भी कॉल कर ऑक्सीजन सिलेंडर पा सकते हैं। जरूरतमंद लोगों को खाली सिलिंडर लाना होगा और बैंक से उन्हें भरा हुआ सिलिंडर मिलेगा। कोई प्रॉसेसिंग शुल्क या ऑक्सीजन की कीमत नहीं देनी होगी। नीता का कहना है- 'लायंस क्लब का प्रयास रहेगा कि किसी भी जरूरतमंद को इस सेंटर से खाली हाथ वापस नहीं जाना पड़े।'
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.