यूजीसी नेट:पहले व दूसरे दिन की परीक्षा का एडमिट कार्ड हुआ जारी

पटना2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने रविवार को यूजीसी नेट का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। यूजीसी नेट 2020 और जून 2021 की परीक्षा 20, 21, 22, 24, 25, 26, 29, 30 नवंबर और 01, 03, 04 और 05 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। एनटीए ने अभी केवल 20 और 21 नवंबर को होने वाली परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी किया है। साथ ही परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है।

एनटीए द्वारा सीबीटी मोड में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। एडमिट कार्ड ugcnet.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे। नेट के 7 विषय – बंगाली, कन्नड़, होम साइंस, हिंदी, भूगोल, सोशियोलॉजी, और संस्कृत की परीक्षाएं 15 से 23 दिसंबर के बीच आयोजित होंगी। इनके शेड्यूल भी जल्द जारी किए जाएंगे।