• Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Patna
  • All The Things Kept In The Library And Other Rooms Were Burnt To Ashes, CCTV Footage Is Being Reconstructed

पटना कॉलेज के मैथ विभाग में लगी आग:लाइब्रेरी समेत अन्य कमरों में रखा सारा सामान जलकर राख, खंगाला जा रहा CCTV फुटेज

पटना2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
मैथ विभाग में लगी आग - Dainik Bhaskar
मैथ विभाग में लगी आग

पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र स्थित पटना कॉलेज के मैथ विभाग की लाइब्रेरी समेत अन्य कई कमरों में सुबह अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि लाइब्रेरी में रखा सारा समान जलकर राख हो गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पीरबहोर थाने की पुलिस और चार दमकल की गाड़ी पहुंची, लेकिन अंदर में आग के साथ धुएं की लपट इतनी तेज थी कि आग बुझाने में दमकल कर्मियों को थोड़ा समय लगा, लेकिन तब तक सबकुछ जलकर राख हो गया था।

कॉलेज के कर्मी भी मौके पर पहुंचे

वहीं घटना के बाद कॉलेज के कर्मी भी मौके पर पहुंचे और आग लगने की जांच में जुटे हुए हैं। आग शॉर्ट सर्किट से लगी है या कोई और कारण है इसकी पुष्टी हुई है।फिलहाल पूरे मामले की जांच के लिए आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।

खबरें और भी हैं...