यूट्यूबर मनीष कश्यप की तरफ से SC में लगेगी गुहार:सभी केस की सुनवाई एक ही जगह कराने की अर्जी होगी दाखिल, EOU की कड़ी नजर

पटना2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

यूट्यूबर मनीष कश्यप की परेशानी अभी बढ़ी हुई है। वो अभी तमिलनाडु पुलिस की रिमांड पर है। अपनी परेशानियों को कम करने के लिए वो जल्द ही सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाने वाला है। इसके लिए उसके वकील तैयारी कर रहे हैं। जल्द ही सुप्रीम कोर्ट में एक अर्जी भी दाखिल करेंगे। दरअसल, तमिलनाडु में बिहारियों की पिटाई का फर्जी वीडियो वायरल किए जाने के मामले में मनीष कश्यप के खिलाफ दोनों ही राज्यों में केस दर्ज हैं।

पटना में आर्थिक अपराध इकाई ने उसके खिलाफ कुल तीन FIR दर्ज कर रखी है। इसी तरह तमिलनाडु पुलिस ने अपने यहां कुल 13 FIR दर्ज की। इसमें 6 FIR ऐसे हैं, जिसमें यूट्यूबर मनीष कश्यप सीधे नामजद है। ये बिहार पुलिस के आर्थिक अपराध इकाई के कब्जे में था। पर पूछताछ के लिए तमिलनाडु की पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले गई है।

तमिलनाडु पुलिस ने अपने यहां कुल 13 FIR दर्ज किया।
तमिलनाडु पुलिस ने अपने यहां कुल 13 FIR दर्ज किया।

ऐसे में दो राज्यों में दर्ज केस को लेकर मनीष को अलग-अलग चक्कर लगाना पड़ेगा। इस परेशानी से बचने के लिए उसकी तरफ से सुप्रीम कोर्ट में एक अर्जी दाखिल की जाएगी। उसके वकील शिवनंदन के अनुसार सुप्रीम कोर्ट से तमिलनाडु में भी दर्ज मामलों को पटना हाईकोर्ट में ट्रांसफर किए जाने की मांग की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई जाएगी कि सारे मामलों की सुनवाई पटना हाईकोर्ट में हो।

रिमांड बढ़ाने की तैयारी में तमिलनाडु पुलिस

मनीष कश्यप 2 अप्रैल तक तमिलनाडु पुलिस के ट्रांजिट रिमांड पर है। जो रविवार को खत्म हो जाएगी। सूत्रों के जरिए यह बात सामने आई है कि तमिलनाडु पुलिस ट्रांजिट रिमांड को और बढ़ाना चाहती है।

इसके लिए तैयारी भी कर ली है। पटना के स्पेशल कोर्ट में तमिलनाडु पुलिस की तरफ से एक अर्जी दाखिल कर दी गई है। दरअसल, तमिलनाडु पुलिस अपने यहां दर्ज हर एक केस में उसे रिमांड कर पूछताछ करना चाहती है। कई सवाल हैं, जिसके जवाब जानना चाहती है। अगर ट्रांजिट रिमांड की अवधि नहीं बढ़ी तो फिर मनीष कश्यप को 2 अप्रैल के बाद ही वापस बिहार लाना पड़ जाएगा।

फिलहाल दो राज्यों में दर्ज केस को लेकर मनीष को अलग-अलग चक्कर लगाना पड़ेगा।
फिलहाल दो राज्यों में दर्ज केस को लेकर मनीष को अलग-अलग चक्कर लगाना पड़ेगा।

पटना में EOU ने कुल तीन FIR दर्ज किया है

दूसरी तरफ आर्थिक अपराध इकाई (EOU) मनीष कश्यप के 'सचतक' पर कड़ी नजर रख रही है। बहुत क्लोज मॉनिटरिंग कर रही है कि सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर 'सचतक' की आईडी से कोई वीडियो पोस्ट हो रहा है या नहीं? मॉनिटरिंग इस लिए भी की जा रही है कि मनीष कश्यप का पार्टनर मणि द्विवेदी और करीबी रजनीश सिंह अब तक फरार हैं।

सूत्र बताते हैं कि वैसे तो रजनीश बतौर ड्राइवर मनीष के लिए काम करता था। पर वो अब ड्राइवर से काफी उपर उठ गया था। उसके लिए गाड़ी चलाने से लेकर कैमरा करने का भी काम करता था। बहुत सारी बातें रजनीश को भी पता है। इसलिए EOU मणि और रजनीश दोनों की तलाश कर रही है।