चकाई थाना अंतर्गत रामधाडीह गांव स्थित अजय डैम में नहाने के दौरान 3 बच्चों की डूबकर मौत हो गई। तेज गर्मी से राहत के लिए बच्चे डैम में नहा रहे थे। इसी दौरान गहरे पानी में चले गए और एक-एक कर तीनों ही डूब गए। मृतक बच्चों की पहचान प्रिंस कुमार (17), शिवम कुमार (12) और सौरभ कुमार (10) के रूप में हुई है। पढ़िए पूरी खबर...
सीवान में वर्चस्व को लेकर फायरिंग, 5 लोगों को लगी गोली; गंभीर स्थिति में इलाज जारी
सीवान में रविवार को वर्चस्व को लेकर फायरिंग की घटना सामने आई है। मामला जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के हरिहरपुर लालगढ़ गांव की है। मामला चिमनी विवाद से जुड़ा है। फायरिंग के दौरान 5 लोगों को गोली लगी है। पांचों की हालत गंभीर है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पढ़िए पूरी खबर...
छपरा में गंडक नदी में डूबी नाव, तीन बच्चों की मौत
छपरा के लगुनियां गांव में गंडक नदी में एक नाव पलटने से तीन बच्चों की मौत हो गई। नाव में 15 बच्चे सवार थे और सभी नदी किनारे तरबूज तोड़ने जा रहे थे। नदी पार करने के दौरान नाव पलट गई और यह हादसा हुआ। नाव पर सवार बाकी लोग किसी तरह तैरकर किनारे पर आए और अपनी जान बचाई। दरअसल, लगुनिया निवासी भरत राय के बेटे की बारात से लौटकर आने के बाद रिस्तेदारी में आए बच्चे गंडक नदी किनारे तरबूज तोड़ने के लिए चले गए थे। इधर, हादसे के बाद स्थानीय नाविक और गोताखोरों द्वारा शव राहत कार्य जारी है। पढ़िए पूरी खबर...
पटना में चाेरी की वारदात CCTV में हुई कैद
पटना के आनंदपुरी में एक अपार्टमेंट के 6 फ्लैट में चोरी हुई। चोरों ने शनिवार की रात होप शिवालिक अपार्टमेंट को निशाना बनाया। एक-एक कर 5 बदमाशों ने 6 फ्लैट में चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों की करतूत अपार्टमेंट में लगे CCTV में कैद हो गई, सभी ने चेहरे को रूमाल से ढक रखा था। घटना की सूचना पर मौके पर तीन थाने की पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन में जुटी है। पढ़िए पूरी खबर...
औरंगाबाद में सड़क हादसा, 5 की मौत
औरंगाबाद में सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य घायल हैं। रविवार तड़के सुबह बारात से लौट रही एक कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। हादसा नवीनगर- जपला मुख्य पथ पर हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के अकौनी गांव में हुआ। कार में सवार पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 2 लोग की हालत गंभीर है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए उत्तर प्रदेश के वाराणसी अस्पताल भेजा गया है। मृतकों में सारे लोग झारखंड के छतरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। छतरपुर से ही बरात औरंगाबाद के नवीनगर आई थी। मृतकों में छतरपुर के खातिन निवासी सुनील कुमार के पुत्र रंजीत कुमार, खजुरी निवासी चंदीप राम के पुत्र अभय कुमार, सड़मा के उपेंद्र चंद्रवंशी के पुत्र अक्षय कुमार एवं छतरपुर के प्रदीप गुप्ता के पुत्र शुभम कुमार व संजय चंद्रवंशी के पुत्र बबलू कुमार शामिल हैं। यहां पढ़िए पूरी खबर...
कटिहार में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत
कटिहार के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिरसा मिलिट्री कैंप के निकट देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस दौरान ट्रक की टक्कर से तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक भीम महलदार, प्रमोद महलदार व उमेश महलदार बाइक से पूर्णिया बारात जा रहे थे। सिरसा के समीप विपरीत दिशा से आ रही ट्रक से आमने सामने की टक्कर में तीनों की मौत हो गयी। घटना के बाद ट्रक लेकर चालक फरार हो गया। पढ़िए पूरी खबर...
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.