BPSC पेपर लीक मामले में EOU की तीन सदस्यीय टीम रविवार को दरभंगा पहुंची। 3 सदस्यीय टीम ने नगर थाना क्षेत्र के भींगो में दो सगे भाइयों के घर की तलाशी ली। तलाशी में एक भाई मोहम्मद रिजवान घर पर ही था, जबकि दूसरा भाई मोहम्मद आफताब घर से बाहर गया था। टीम ने रिजवान से घंटों पूछताछ की। वहीं, आफताब के मोबाइल को जब्त कर लिया। बताया गया है कि आफताब के मोबाइल का उपयोग लीक किए गए पेपर को इधर-उधर भेजने में किया गया था।
बता दें, BPSC 67वीं पीटी के प्रश्न पत्र आरा के वीर कुंवर सिंह कॉलेज से लीक हुए थे। मामले की जानकारी मिलते ही आयोग ने परीक्षा को रद्द करने के साथ-साथ पूरे मामले की जांच करने के आदेश जारी किए। पढ़ें पूरी खबर...
बड़हिया स्टेशन पर हंगामे से नई दिल्ली-हावड़ा रूट पर ट्रेनें ठप
लखीसराय के बड़हिया स्टेशन पर बड़ा हंगामा चल रहा है। रविवार दोपहर से ही ट्रैक पर आंदोलनकारी लोग जमे हुए हैं। बड़हिया स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव को लेकर मांग कर रहे हैं। इसकी वजह से दोपहर 12 बजे से ही नई दिल्ली-हावड़ा रूट पर परिचालन बाधित है। इस वजह से इस रूट से चलने वाली कई ट्रेनें लेट हो गईं हैं।
आंदोलकारी बड़हिया स्टेशन पर कई ट्रेनों के ठहराव की मांग कर रहे हैं। इन ट्रेनों का स्टॉपेज कोरोना काल में रेलवे द्वारा बड़हिया समेत कई स्टेशनों पर बंद कर दिया गया था। आंदोलन की वजह से कई ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है। बड़हिया स्टेशन पर DRM, लखीसराय DM समेत रेलवे के कई अधिकारी पहुंचे हैं और लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर...
भागलपुर में अवैध संबंध के कारण पति ने पत्नी की गला दबाकर की हत्या, थाना में किया सरेंडर
भागलपुर ईशाकचक थाना क्षेत्र के नीलकंठ नगर कॉलोनी में एक पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। पति को शक था कि पत्नी का अवैध संबंध है। इसी बात पर दोनों में विवाद हुआ और पति पत्नी की हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी ने थाना में सरेंडर कर दिया। पढ़िए पूरी खबर...
पटना में गंगा में नहाने गए 6 दोस्त डूबे, 3 की मौत, क्रिकेट खेलने के बाद कर रहे थे मस्ती
गंगा नदी में नहाने के दौरान पटना में रविवार को 6 युवक डूब गए। नहाने के दौरान यह हादसा हुआ। इनमें से 2 युवक तो किसी तरह से बच गए। मगर, 4 युवक एक साथ डूब गए। इनमें 3 युवकों की मौत हो गई। उनकी लाश बरामद कर ली गई है। जबकि, नदी में डूबे चौथे युवक की तलाश जारी है। यह दर्दनाक हादसा बुद्धा कॉलोनी थाना के तहत LCT घाट पर हुआ।
हादसे के बाद गंगा घाट से लेकर इन युवकों के घर तक कोहराम मच गया। हर तरफ चीख-पुकार की आवाज गूंजने लगी। सारे युवकों के पिता पुलिस में हैं। कोई SI, ASI तो कोई कांस्टेबल हैं। मृतकों में 25 साल का विकास कुमार उर्फ पवन (पिता-अखिलेश राय, बतौर सब इंस्पेक्टर समस्तीपुर जिला में पोस्टेड हैं), 21 साल का मोनू (पिता-रंधीर कुमार सिंह पटना पुलिस में सिपाही हैं) और 22 साल का विश्वजीत कुमार (पिता-मनोज कुमार पटना ट्रैफिक पुलिस में ASI हैं) शामिल हैं।
क्रिकेट खेलने के बाद पहुंचे थे नहाने
सभी युवक अपने परिवार के साथ पटना पुलिस लाइन में रहते हैं। रविवार सुबह एक साथ कई युवक क्रिकेट खेलने के लिए गांधी मैदान गए थे। कुछ घंटे क्रिकेट खेलने के बाद वहां से सभी का प्लान गंगा नदी में नहाने का बन गया। इसके बाद गांधी मैदान से करीब 10-12 युवक नहाने के लिए LCT घाट पहुंच गए। फिर नहाने के दौरान यह हादसा हो गया।
छपरा में मालगाड़ी डिरेल
छपरा में रविवार की दोपहर एक मालगाड़ी डिरेल हो गया। हादसा एकमा स्टेशन के पश्चिमी छोर के पास हुआ। मालगाड़ी दो हिस्सों में बंटकर तीन डिब्बे बेपटरी हो गए। दुर्घटनाग्रस्त मालगाड़ी सिवान से छपरा की तरफ जा रहा था। हादसा के कारण अप लाइन पर आवागमन बाधित हो गया है। पढ़िए पूरी खबर...
औरंगाबाद में संदिग्ध स्थिति में दो की मौत, जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका
औरंगाबाद के मदनपुर थाना के दो अलग-अलग जगहों पर दो लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में माैत हो गई। दोनों मौत के पीछे जहरीली शराब पीने की आशंका जाहिर की जा रही है। पहली घटना मदनपुर थाना क्षेत्र के रानीगंज की है। मृतक 55 वर्षीय संजय दास झारखंड के फुसरो के वार्ड 13 ब्लॉक कॉलोनी का निवासी था। वह राजमिस्त्री का काम करता था। अपने बहनोई मदनपुर थाना क्षेत्र के रानीगंज निवासी संजय दास के घर मकान निर्माण करने आया था। वहीं, दूसरी घटना मदनपुर थाना क्षेत्र के ही सिंदुआरा गांव की है। मृतक 30 वर्षीय पिंटू चंद्रवंशी उसी गांव का रहने वाला है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों ने रात में शराब पी थी और सो गए थे। सुबह जागे ही नहीं। पढ़िए पूरी खबर...
मुजफ्फरपुर में प्रिंटिंग प्रेस कर्मी की गोली मारकर हत्या
मुजफ्फरपढ़िए पूरी खबर...
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.