सावधान 3 दिनों से बढ़ रहा संक्रमण:कोरोना की गाइडलाइन टूटी तो तीसरी लहर का खतरा बहुत जल्द, बिहार में 24 घंटे में 113 नए पॉजिटिव केस मिले

पटना2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
लगातार 3 दिनों से रिकवरी रेट 98.56% पर अटका है। - Dainik Bhaskar
लगातार 3 दिनों से रिकवरी रेट 98.56% पर अटका है।

अगर आप कोरोना के संक्रमण को लेकर गंभीर नहीं हैं तो समझ लीजिए खतरा आने वाला है। संक्रमण के नए मामले तो कुछ ऐसा ही संकेत दे रहे हैं। बिहार में 3 दिनों से संक्रमण का ग्राफी धीरे-धीरे बढ़ रहा है। संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण रिकवरी रेट भी प्रभावित हो रहा है। लगातार 3 दिनों से रिकवरी रेट 98.56% पर अटका है। इसके आगे नहीं बढ़ने का कारण संक्रमण से एक्टिव मामलों में बढ़ोत्तरी से है।

ऐसे बढ़ रहा है नया मामला

नए संक्रमण का मामला हर दिन बढ़ रहा है। 14 जुलाई को 24 घंटे में 113 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। 13 जुलाई को भी 102 नए संक्रमित पाए गए थे। 12 जुलाई को नए संक्रमितों की संख्या 72 थी। आंकड़ों में बढ़ोत्तरी के क्रम से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोरोना कितनी तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसमें थोड़ी सी भी चूक हुई तो तीसरी लहर के आने का खतरा और बढ़ जाएगा। राजधानी पटना में भी नए संक्रमण के बढ़ने की रफ्तार ऐसे ही है। 14 जुलाई को 14 नए मामले आए हैं जबकि 13 जुलाई को नए मामलों की संख्या 11 थी। 12 जुलाई को 9 नए मामले सामने आए थे। बढ़ते हुए क्रम में आंकड़े यह संकेत दे रहे हैं कि कहीं न कहीं से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं हो रहा है।

जांच से बढ़ घट रहा संक्रमण का ग्राफ

जांच के कारण कोरोना के नए संक्रमण का ग्राफ तेजी से घट बढ़ रहा है। 14 जुलाई को कुल 122819 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है। इसमें 113 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। अब तक बिहार में कुल 723570 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं जिसमें 713163 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव हो चुकी है। रिकवरी में कमी और संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर अब खतरा बढ़ता जा रहा है। दूसरी लहर भी ऐसे ही धीरे-धीरे बढ़ी थी। अगर थोड़ी सी भी चूक हुई तो संक्रमण की रफ्तार फिर तेज हो जाएगी। कोरोना की तीसरी लहर भी ऐसे ही आने का खतरा बढ़ सकता है।

24 घंटे में दो संक्रमितों की मौत

बिहार में 24 घंटे 2 लोगों की मौत हुई है। पटना में एक संक्रमित की मौत हुई है। पटना में अब तक कुल 2327 संक्रमितों की मौत हुई है। बिहार में 9621 लोगों की मौत हुई है। मौत का आंकड़ा ऐसे ही घट बढ़ रहा है। हालांकि 13 जुलाई को बिहार में एक भी संक्रमित की मौत नहीं हुई थी। 12 जुलाई को एक संक्रमित की मौत हुई थी। 11 जुलाई को एक भी मौत नहीं हुई थी। 10 जुलाई को 4 संक्रमित की मौत हुई थी, लेकिन इसके बाद से मौत के आंकड़ों में कमी आई है।

संक्रमण के टॉप 5 मामले

  • पटना - 14
  • कटिहार - 8
  • खगड़िया - 8
  • सहरसा - 6
  • बेगूसराय - 5

एक्टिव मामलों के टॉप 5 जिले

  • पटना - 103
  • किशनगंज - 62
  • दरभंगा - 50
  • अररिया - 45
  • पूर्वी चंपारण - 37
खबरें और भी हैं...