जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल:नहीं दिखा असर, PMCH में एक बजे तक चालू थी OPD; प्रिंसिपल बोले- स्ट्राइक से किसी तरह की सेवा बाधित नहीं

पटनाएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि रिजल्ट आने के 2 महीने बाद भी काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। (फाइल फोटो) - Dainik Bhaskar
जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि रिजल्ट आने के 2 महीने बाद भी काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। (फाइल फोटो)

बिहार के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीएमसीएच में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल जारी है। यह हड़ताल अनिश्चितकालीन है। माना जा रहा था कि इस हड़ताल से बिहार के सभी मेडिकल कॉलेजों में OPD सेवा प्रभावित होगी। बिहार जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने ओपीडी सेवा को बाधित करने का दावा किया है। कहा कि इमरजेंसी सेवा बाधित नहीं की गई है। बिहार में पीएमसीएच, एनएमसीएच दरभंगा मेडिकल कॉलेज गया मेडिकल कॉलेज, मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज मैं जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल की है।

लेकिन PMCH के स्क्रीन विभाग में दोपहर 1:00 बजे भी ओपीडी सेवा चालू थी। बड़ी संख्या में मरीज कतार में यहां दिखे। डॉक्टर भी इनका इलाज करते हुए नजर आए। जानकारी है कि जूनियर डॉक्टरों ने कार्य का बहिष्कार कर रखा है। PMCH के प्रिंसिपल डॉक्टर विद्यापति चौधरी ने भास्कर को बताया कि स्ट्राइक से किसी तरह की सेवा बाधित नहीं हुई है। ओपीडी सेवा भी ठीक-ठाक चल रही है।

OPD में इलाज कराते मरीज।
OPD में इलाज कराते मरीज।

जूनियर डॉक्टर बोले- ये हड़ताल अनिश्चितकालीन है

जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट कुंदन सुमन ने भास्कर से बातचीत में बताया कि पीजी नीट इंट्रेंस का एग्जाम सितंबर में हुआ है और उसका रिजल्ट भी आ चुका है। रिजल्ट आने के 2 महीने बाद भी काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। इससे डॉक्टरों की काफी कमी हो गई है और जूनियर डॉक्टरों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की है।

PMCH में OPD के बाहर कतार में लगी महिला।
PMCH में OPD के बाहर कतार में लगी महिला।

8 दिसंबर से हड़ताल की चेतावनी

जूनियर डॉक्टरों ने स्वास्थ्य विभाग को भेजे पत्र में NEET-PG काउंसिलिंग 2021 में देरी के विरोध में राष्ट्रीय RDA (FORDA, FAIMA) और अन्य राज्य RDA के समर्थन में 8 दिसंबर से OPD सेवा में सहयोग नहीं करेंगे। जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि स्वास्थ्य संस्थान देश भर में जूनियर डॉक्टरों (स्नातकोत्तर छात्रों) की कमी चल रही है, वर्तमान शैक्षणिक वर्ष में अभी तक कोई प्रवेश नहीं है।

थर्ड वेव कोविड-19 महामारी की संभावना के साथ, स्वास्थ्य व्यवस्था के चरमराने की संभावना है क्योंकि तब तक जूनियर डॉक्टर नहीं रह जाएंगे। एनईईटी-पीजी 2021 काउंसलिंग और प्रवेश में बार-बार देरी और स्थगित होने पर हमारे विरोध को चिह्नित करने के लिए, हम बिहार भर के मेडिकल कॉलेजों के जूनियर डॉक्टर बुधवार से हड़ताल पर होंगे। फोर्डा के साथ मिलकर वह OPD सेवा का बहिष्कार करेंगे। राष्ट्रव्यापी विरोध का जूनियर डॉक्टर समर्थन करेंगे।

सरकार नहीं मानी तो बढ़ेगी हड़ताल
जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि FAIMA और अन्य सभी राज्य RDA को उम्मीद है कि न्यायिक प्रणाली और केंद्र सरकार जूनियर डॉक्टरों की शिकायतों पर ध्यान देगी और NEET-PG काउंसलिंग 2021 में तेजी लाने के लिए सक्रिय कदम उठाएगी। स्वास्थ्य व्यवस्था को प्रभावित करने वाली इस दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति की जिम्मेदारी पूरी तरह से संबंधित अधिकारियों की है।

खबरें और भी हैं...